china open 2018: फाइनल में एंथोनी ने केंटो मोमोटा को हराकर जीता खिताब

china open 2018: Anthony wins titles by defeating Kento Momota in finals
china open 2018: फाइनल में एंथोनी ने केंटो मोमोटा को हराकर जीता खिताब
china open 2018: फाइनल में एंथोनी ने केंटो मोमोटा को हराकर जीता खिताब
हाईलाइट
  • एंथोनी ने केंटो मोमोटा को 23-21
  • 21-19 से मात दी
  • महिला एकल फाइनल में मारिन का सामना यूफेई से आज

डिजिटल डेस्क, चांगझाऊ (चीन)। इंडोनेशिया के एंथोनी सिनीसुका ने रविवार को चाइना ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट का फाइनल जीता। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में एंथोनी ने जापान के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा को 23-21, 21-19 से मात दी। वर्ल्ड नंबर 13 एंथोनी और वर्ल्ड नंबर 2 केंटो के बीच यह मुकाबला 63 मिनट तक चला जिसमें एंथोनी को जीत हासिल हुई। इससे पहले दोंनो खिलाड़ियों का अामना-सामना 7 बार हो चुका है। जिसमें केंटो मोमोटा 4 और एंथोनी 3 बार ही जीते हैं। 

इससे पहले शनिवार को एंथोनी सिनीसुका ने चीनी ताइपे के चाऊ टिएन चेन को कड़े मुकाबले में 12-21, 21-17, 21-15 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला था। वहीं अन्य मुकाबले में केंटो मोमोटा ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन के शी यूकी को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था। मोमोटा ने यूकी को 21-10, 21-17 से हराया था। मोमोटा को इस मैच को जीतने में 40 मिनट का समय लगा। 

महिला एकल फाइनल में मारिन का सामना यूफेई से आज 
वहीं महिला एकल में रियो ओलम्पिक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन और मेजबान देश की चेन यूफेई रविवार को चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में काफी मशक्कत के बाद जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। पहले सेमीफाइनल में चीन की यूफेई ने जापान की आकाने यामागुची को 21-14, 15-21, 21-14 से मात दी। यह मैच एक घंटे तक चला। वहीं महिला एकल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में कैरोलिना ने भी जापानी बाधा पार की। मारिन ने नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-12, 21-13 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। 

Created On :   23 Sep 2018 6:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story