china open 2018: पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

china open 2018: Chen Yufei beat PV Sindhu in quarter-finals to get in the next round
china open 2018: पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
china open 2018: पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • महिला और पुरुष एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त
  • वर्ल्ड नंबर 6 चेन युफेई ने सिंधू को 21-11
  • 11- 21
  • 21-15 से हराया

 

डिजिटल डेस्क, चांगझाऊ (चीन)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू को शु्क्रवार को चाइना ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सिंधू की इस हार के साथ ही भारत की महिला एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई है। क्‍वार्टर फाइनल मुकाबल में वर्ल्ड नंबर 3 सिंधू को चीन की वर्ल्ड नंबर 6 चेन युफेई ने  21-11, 11- 21, 21-15 से हराया। पूरे मुकाबले में सिंधू लय में नहीं दिखी। हालांकि दूसरे गेम में सिंधू ने आक्रमकता दिखाई थी और मुकाबला निर्णायक गेम तक ले जाने में सफल रहीं, लेकिन तीसरे गेम में शुरुआती संघर्ष के बाद सिंधू लय से भटक गई और गेम गंवाने के साथ ही मुकाबला भी हाथ से गंवा दिया। 

 वहीं वर्ल्ड नंबर 8 भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत का सफर भी टूर्नामेंट में समाप्त हुआ। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 2 जापान के केंतो मोमोता ने 21-9, 21-11 से हराया। इस हार के साथ श्रीकांत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले सिंधू ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को हराया। महिला एकल वर्ग के प्री क्वॉर्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 3 सिंधू ने वर्ल्ड नंबर 24 बुसानन को 21-23, 21-13, 21-18 से हराया।

इससे पहले भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू ने मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं अन्य मुकाबले में भारत की ही सायना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ओलिंपक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने 10 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में चीन की सेइना कावाकामी को हराया। हाल ही में सिंधू ने 18वें एशियन गेम्स 2018 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल मुकाबले में सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-1 ताइ जु यिंग ने हराया था। ताइ जु यिंग ने सिंधू को 21-13, 21-16 से मात दी थी। 

Created On :   21 Sep 2018 11:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story