कराची तट पर पहुंचे चीन के युद्धपोत, करेंगे साझा ट्रेनिंग

China warship reached Karachi coast for goodwill training
कराची तट पर पहुंचे चीन के युद्धपोत, करेंगे साझा ट्रेनिंग
कराची तट पर पहुंचे चीन के युद्धपोत, करेंगे साझा ट्रेनिंग

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. चीन के तीन युद्धपोत पाकिस्तान के कराची तट पर पहुंचे हैं. दोनों देशों के बीच चार दिन की गुडविल ट्रेनिंग के लिए ये युद्धपोत यहां पहुंचे हैं. कराची में चार दिन के अपने दौरे के दौरान चीन के युद्धपोत के अधिकारी तमाम पाकिस्तान की नेवी के अधिकारियों और समकक्षों से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों पक्ष आपसी हितों के बारे में चर्चा करेंगे. इसके साथ ही दौरे के अंत में पाकिस्तान और चीन की नेवी के एक साझा युद्धाभ्यास करने की भी संभावना है.

चायना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी फ्लीट के कमांडर शेन हाओ ने इस दौरे के बारे में कहा कि यह अभ्यास दोनो देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध को मजबूत करेगा, इसके साथ ही यह दोनो देशों के बीच की दोस्ती और सहयोग को बढ़ाने का काम करेगा. हाओ ने उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशो की नेवी के बीच सहयोग और संवाद में और मजबूती आएगी, जो क्षेत्रीय स्थिरता और विश्व शांति के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकें. वहीं इस पीएलए फ्लीट के बारे में पाक नेवी चीफ ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग बढ़ेगा.

Created On :   11 Jun 2017 2:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story