चीन का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अगस्त में 0.1 फीसदी बढ़ा

Chinas international trade increased 0.1 percent in August
चीन का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अगस्त में 0.1 फीसदी बढ़ा
चीन का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अगस्त में 0.1 फीसदी बढ़ा
बीजिंग, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अगस्त में सालाना आधार पर 0.1 फीसदी बढ़ा। रविवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स ने कहा कि 2019 के आठवें महीने में चीन का विदेश व्यापार 381.92 अरब डॉलर रहा।

पिछले साल की तुलना में यह कमजोर वृद्धि 12.6 फीसदी अंकों की मंदी को प्रदर्शित करती है।

चीन का निर्यात 2.6 फीसदी बढ़ा, जबकि आयात भी 2.6 फीसदी गिरा।

व्यापार अधिशेष 239.6 अरब युआन रहा, यह अगस्त 2018 के मुकाबले 33.3 फीसदी ज्यादा रहा।

अमेरिका के साथ चीन का व्यापार 9.2 फीसदी गिरा, चीन का मार्च 2018 से अमेरिका से व्यापार युद्ध चल रहा है।

अमेरिका को निर्यात 12.9 फीसदी गिरा और अमेरिकी उत्पादों की खरीदारी सलाना आधार पर 20 फीसदी गिरी।

साल के पहले आठ महीनों के संचय में चीन का विदेश व्यापार 20.13 खरब युआन पहुंच गया।

अगस्त का व्यापार अधिशेष 1.77 खरब युआन रहा। यह बीते साल की इस अवधि के मुकाबले 42.5 फीसदी रहा।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2019 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story