नगर परिषद अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना में किया करोड़ो का घोटाला

City council president scam crores in PM housing scheme
नगर परिषद अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना में किया करोड़ो का घोटाला
नगर परिषद अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना में किया करोड़ो का घोटाला


डिजिटल डेस्क सिवनी। बरघाट नगर में पीएम आवास योजना में हुई अनियमितता की जांच में करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है। बरघाट नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक के संरक्षण में उपयंत्री व नोडल अधिकारी की मिलीभगत से नगर के कई गरीबों के हक व अधिकार की आवास योजना का लाभ अवैध तरीके  से  आपात्र लोगों को दिला दिया गया है। इस मामले की शिकायत बरघाट के जागरूक नागरिकों द्वारा की गई थी जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसमें तहसीलदार बरघाट वह मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी.एल. लिल्लारे जांच कमेटी ने जांच कमेटी द्वारा जब घर घर जाकर जांच पड़ताल की गई तो इस आवास योजना की अनियमितताएं उजागर  होने लगी, जिसमे नगर परिषद के द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग अध्यक्ष रंजीत वासनिक, उपयंत्री शील भालेवार व तात्कालीन नोडल अधिकारी भरत गज्बे की मिलीभगत से भारी घपले बाजी की बात सामने आई है..
 जांच कमेटी के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर महोदय ने इस पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले आपात्रों तथा आपात्रों को लाभ दिलाने वाले दोषियों पर पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।  जिला कलेक्टर के निर्देश पर  बरघाट पुलिस द्वारा बरघाट नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक, उपयंत्री सुश्री शील भालेराव एवं नोडल अधिकारी भरत गजबे सहित तीनों दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर ली गई है तथा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर योजना संबंधित दस्तावेज जप्त कर.. कमरे को सील कर दिया गया है।
 ज्ञात हो कि बरघाट पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आवास योजना के 55 अपात्र लोगों को लगभग एक करोड़ ,13 लाख रुपए की  शासकीय के दुरुपयोग  का मामला उजागर हुआ है  तथा आगे और होने वाली जांच में नगर परिषद की भ्रष्ट कार्यशैली के  उजागर होने वाला है जिसमें कई करोड़ों का घोटाले बेनकाब होंगे।

Created On :   1 Dec 2019 5:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story