सीएम ने किसानों से की दिल की बात,उन्नत खेती को अपनाने की अपील

CM talks to farmers ,Appeal to adopt advanced farming
सीएम ने किसानों से की दिल की बात,उन्नत खेती को अपनाने की अपील
सीएम ने किसानों से की दिल की बात,उन्नत खेती को अपनाने की अपील

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के "दिल से" कार्यक्रम की पहली कड़ी का प्रसारण रविवार शाम को किया गया। आकाशवाड़ी के माध्यम से सीएम शिवराज ने किसानों को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान किसानों से कहा कि वो उन्नत खेती हो अपनाएं।

गौरतलब है कि रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के मन की बात तर्ज पर सीएम ने दिल से कार्यक्रम  की शुरूआत की है। इसी के तहत वो जनता से रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में सीएम ने किसानों से बात करते हुए कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए आधुनिक उन्नत खेती को अपनाना होगा। सीएम ने किसानों से अंतवर्तीय फसलें अपनाने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि 3 महीने से अधिक अविवादित नामांतरण ,बंटवारा एंव सीमांकन प्रकरण बताने वाले किसान को पुरस्कार के रूप में राशि दी जाएगी। यह राशि संबंधित राजस्व अधिकारी से वसूली जाएगी। उन्होंने प्रदेश के 378 नगरीय निकायों में किसान बाजार बनाए जाने की योजना की जानकारी भी दी। 
 

Created On :   14 Aug 2017 3:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story