शहीद सम्मान दिवस पर शहीदों के घर पहुंचे कलेक्टर, पुलिस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

Collector reaches home of Martyrs on the occasion of Martyrs day
शहीद सम्मान दिवस पर शहीदों के घर पहुंचे कलेक्टर, पुलिस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
शहीद सम्मान दिवस पर शहीदों के घर पहुंचे कलेक्टर, पुलिस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

डिजिटल डेस्क, सीधी। जिले में शौर्य दिवस पर शहीदों को जहां श्रद्धांजलि दी गई वहीं उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि अलग-अलग गावों में पहुंचकर शहीदों की शहादत को याद करते हुए संबंधित स्कूलों में बच्चों को उनकी शौर्य गाथा बताई गई। शहर के मानस भवन में अलग से जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत गृह विभाग के निर्देश पर सीधी जिले में भी शौर्य दिवस को शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस तथा अन्य विभागों में कार्य करते हुए अपने कर्तव्य के दौरान शहीद होने वाले वीरों को उनके घरों में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम में सीधी जिले के ग्राम डढिया में शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह के समाधि स्थल पर कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर शाउमावि डढिया में आयोजित कार्यक्रम में शहीद लांस नायक की शहादत को याद करते हुए उनके परिजनों पिता सच्चिदानंद सिंह एवं पत्नी दुर्गासिंह को सम्मानित किया गया।प्राचार्य लालजी सिंह बाघेल, डॉ राजेश मिश्रा, केके तिवारी सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग केके पाण्डेय सहित छात्र छात्रायें एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे । इसी प्रकार ग्राम लकोडा के शहीद हवलदार ब्रिजभूषण तिवारी के यहां विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ला पहुंचकर परिजनों का सम्मान किया। ग्राम झांझ के शहीद सिपाही रघुवंश प्रसाद के यहां अध्यक्ष विध्य विकास प्राधिकारण सुभाष सिंह उनके घर पहुंचे और परिजनों का सम्मान किए।

इसी तरह ग्राम कुंआ के शहीद हवलदार रामरूप तिवारी के यहां अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन केडी सिंह द्वारा सम्मान किया गया। ग्राम भितरी के शहीद सिपाही दिलीप कुमार के यहां वन मण्डलाधिकारी ब्रजेन्द्र झा ने सम्मान किया। ग्राम खडडी के शहीद जीडीआर ताम्रध्वज सिंह के यहां डीआईजी रीवा ने सम्मान किया। इसी तरह ग्राम गोरियरा के शहीद लांस नायक श्यामलाल सिंह के यहां अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी शकुन्तला सिंह, वार्ड नं 21 सीधी के शहीद धर्मपाल सिंह के यहां अध्यक्ष नगर पालिका सीधी देवेन्द्र सिंह एवं वार्ड क्रं 3 के शहीद रामसिया मिश्रा के यहां अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी अभ्युदय सिंह द्वारा शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों का सम्मान किया गया।

डीआईजी ने दी शहीद को श्रद्धांजलि
जिले के खड्डी निवासी शहीद ताम्रध्वज सिंह के घर पहुंचकर डीआईजी अविनाश शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, टी.आई राघवेन्द्र द्विवेदी, भास्कर सिंह, बृजेष सिंह गोरे, विनय सिंह, पार्षद श्रीमती गीता के.के. तिवारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि कारगिल युद्ध के दौरान ताम्रध्वज सिंह पाकिस्तान से युद्ध करते समय शहीद हो गए थे।

श्राद्धांजलि सभा मे जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रभारी पी.एच.ई.के अनुविभागीय अधिकारी नवीस राठौर के अलावा शहीद पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह चौहान परिवार के ही सेवानिवृति राजस्व निरीक्षक द्वारिका सिंह चौहान, भूतपूर्व सैनिक गोविंद प्रसाद पाण्डेय के अलावा कालोनी के कई लोग उपस्थित हो कर श्रद्धांसुमन अर्पित किए।

 

Created On :   16 Aug 2018 12:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story