शहर की नदियां, हमारी जिम्मेदारी, सफाई अभियान में जनसहयोग जरूरी

Commissioner Abhijit Bangar appeals to join the river cleaning campaign
शहर की नदियां, हमारी जिम्मेदारी, सफाई अभियान में जनसहयोग जरूरी
शहर की नदियां, हमारी जिम्मेदारी, सफाई अभियान में जनसहयोग जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागनदी नागपुर का वैभव है, लेकिन नदी की अवस्था को देखते हुए उसकी स्वच्छता के लिए प्रत्येक को आगे आने की जरूरत है। शहर से बहने वाली नागनदी सहित पीली नदी व पोहरा नदी की स्वच्छता के लिए महानगर पालिका की पहल से हर साल नदी स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। मनपा की इस पहल को सहयोग दर्शाते हुए हमारी नदी, हमारी जिम्मेदारी है, इस भावना से सभी को नदी स्वच्छता अभियान को सहयोग करने का आह्वान आयुक्त अभिजीत बांगर ने किया। 

समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नाग नदी, पीली नदी व पोहरा नदी स्वच्छता अभियान की पूर्व तैयारी की समीक्षा के लिए मनपा मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। आयुक्त अभिजीत बांगर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के शासकीय, निम शासकीय व स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे। आयुक्त बांगर ने कहा कि, 5 मई से 5 जून तक शहर में नाग नदी, पीली व पोहरा नदी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनसहयोग महत्वपूर्ण है। हमारे शहर की वैभव रही नदी की स्वच्छता प्रत्येक की जिम्मेदारी है। इसकी चिंता करना सबका कर्तव्य है। बारिश में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बारिश पूर्व महीने भर में तीनों नदियों की स्वच्छता आवश्यक है। सभी शासकीय, निम शासकीय, स्वयंसेवी संस्था सहित निजी संस्थाओं को हर वर्ष की तरह इस बार भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

48 कि.मी तक की जाएगी स्वच्छता
उन्होंने कहा कि, नागनदी, पीली नदी व पोहरा नदी की कुल 48 किमी तक स्वच्छता की जाएगी। इसके लिए महीना भर पोकलेन, जेसीबी, टिप्पर जैसे संसाधनों की जरूरत पड़ेगी। शहर की बड़ी संस्थाए यह साधन प्रायोजित करने के लिए सहयोग करें। संस्थाओं द्वारा कितने साधन प्रायोजित किए जाएंगे, इस बाबत उचित नियोजन कर उसकी जानकारी जल्द से जल्द मनपा प्रशासन को देने का आह्वान आयुक्त ने किया। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अजीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, डॉ. प्रदीप दासरवार, आरोग्य अधिकारी डॉ. सुनील कांबले, कार्यकारी अभियंता गिरीश वासनीक, तांत्रिक सल्लागार (नद्या व सरोवरे) मो. इजराईल, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, कार्यकारी अभियंता ए.जी. नागदिवे, राजेश भुतकर, अमीन अख्तर, विभागीय अधिकारी रोहिदास राठोड़, वेकोलि के बी.टी. रामटेके, ग्रीन विजिल फाउंडेशन के कौस्तुभ चैटर्जी, क्रेडाई के गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

Created On :   17 April 2019 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story