लॉन्च हुई कॉम्पेक्ट एसयूवी Mahindra XUV300, जानें कीमत

Compact SUV Mahindra XUV300  Launch in India, Learn features
लॉन्च हुई कॉम्पेक्ट एसयूवी Mahindra XUV300, जानें कीमत
लॉन्च हुई कॉम्पेक्ट एसयूवी Mahindra XUV300, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की लंबे समय से चर्चा में रहने वाली नई कॉम्पेक्ट एसयूवी XUV300 भारत में लॉन्च हो गई है। इस प्रीमियम SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें कि इस एसयूवी को लॉन्चिंग के पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसकी कार की 4000 से ज्यादा यूनिट्स की प्री-बुकिंग हो चुकी थी। Mahindra XUV300 को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें W4, W6, W8 के साथ ऑप्शनल W8(O) वेरिएंट भी शामिल है।

कीमत
इस कार के पेट्रोल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए है। वहीं, इसके डीजल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई है।

इंजन
Mahindra XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  

एक्सटीरियर
इस कार की स्टाइलिंग XUV500 की तरह चीता से प्रेरित है। इसके फ्रंट में बूमेरंग शेप में बड़ी LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स दी गई हैं। वहीं इसमें बड़े हैडलैम्प दिए गए हैं, जो फॉगलैम्प से कनेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ब्लैक क्लैडिंग, शॉर्ट ओवरहैंग और 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। रियर लुक की बात करें, तो इसमें नए LED टेललैम्प्स, ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर दिया गया है। इसमें सनरूफ और रूफ रेल्स भी मिलेंगे। 

इंटीरियर
एस एसयूवी के इंटीरियर में लाइट बेज और ब्लैक कलर में ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो GPS नेविगेशन,Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसमें क्रोम बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील सहित कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

इनसे मुकाबला
महिन्द्रा की इस नई कॉम्पैक्ट एयसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford Ecosport और Tata Nexon जैसी एसयूवी से होगा। 

Created On :   14 Feb 2019 11:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story