भारत में लॉन्च हुई Compact SUV Nissan KICKS, जानें कीमत

भारत में लॉन्च हुई Compact SUV Nissan KICKS, जानें कीमत
भारत में लॉन्च हुई Compact SUV Nissan KICKS, जानें कीमत
भारत में लॉन्च हुई Compact SUV Nissan KICKS, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बनी रहने वाली Compact SUV Nissan KICKS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दमदार स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ आने वाली Nissan Kicks की कीमत 9.55 लाख से 14.65 लाख रुपए रखी गई है। इस SUV को चार वेरियंट लेवल में पेश किया गया है, इनमें XL, XV, XV Premium और XV Premium+ शामिल हैं। 

यह SUV पेट्रोल और डीजन दोनों इंजन के साथ आती है। इनमें से पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में, जबकि डीजल इंजन चारों वेरियंट में मिलेगा। बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरियंट 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं डीजल वेरियंट के बेस मॉडल में 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर और टॉप वेरियंट में 19.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। 

इंजन 
Nissan Kicks को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। 

सुरक्षा 
इस SUV में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स दिए गए है। ये फीचर्स इसके सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। 

एक्सटीरियर
Nissan Kicks के फ्रंट में वी-मोशन ग्रिल दी गई है। इसमें बूमेरंग शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प के साथ बड़े हेडलैम्प और स्लीक फॉगलैम्प दिए गए हैं। इसमें दिए गए शार्प कर्व्स काफी आकर्षक हैं। इस एसयूवी में ट्विन-फाइव-स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इंटीरियर
इस SUV के टॉप वेरियंट में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रोयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री फीचर्स मौजूद हैं। एसयूवी में 6-तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम के अलावा रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश दिया गया है।

इनसे मुकाबला
Nissan की इस प्रीमियम SUV का मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Renault Captur जैसी SUV से होगा।

Created On :   23 Jan 2019 4:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story