कांग्रेस की लोकायुक्त से मांग - राज्य सरकार के सप्ताह भर के फैसलों की हो जांच

Congress demand to Investigation of state governments decisions
कांग्रेस की लोकायुक्त से मांग - राज्य सरकार के सप्ताह भर के फैसलों की हो जांच
कांग्रेस की लोकायुक्त से मांग - राज्य सरकार के सप्ताह भर के फैसलों की हो जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के सभी विभागों के 16 से 21 सितंबर तक के फैसलों की जांच राज्य के लोकायुक्त न्या.एम.एल.तहिलियानी से कराने की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने इस संबंध में लोकायुक्त को पत्र लिखा है। सावंत ने कहा कि बीते 6 दिनों के सभी विभागों के फैसलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है। इसलिए सभी फैसलों की जांच होनी चाहिए। सावंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आचारसंहिता लागू होने का अंदाज होने के कारण राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजनीतिक और आर्थिक लाभ दिलाने के लिए आर्थिक व्यवहार संबंधी फैसला किया है।

सावंत ने कहा कि राज्य सरकार की वेबसाइट ठप्प नजर आती है। इसकी जांच भी होनी चाहिए कि आखिर वेबसाइट बार-बार बंद क्यों हो जाती है। कई फैसलों पर पुरानी तारीखें लिखी जा रही हैं। सावंत ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से किसी भी शासनादेश की जानकारी सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने की मनाई है। यदि ऐसे शासनादेश वेबसाइट पर दिए गए हैं तो उसको रद्द करना चाहिए।

 

Created On :   21 Sep 2019 1:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story