मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी पर कांग्रेस ने जताया विरोध

Congress expressed oppose on the auction of gifts to Modi
मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी पर कांग्रेस ने जताया विरोध
मोदी को मिले गिफ्ट्स की नीलामी पर कांग्रेस ने जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री को उपहार में मिली वस्तुओं को नीलाम कर बेचने पर कांग्रेस ने विराेध किया है। कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष डॉ.नितीन राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को भी बेच रहे हैं। संघ व भाजपा की बहुजन विरोधी मानसिकता साफ तौर पर सामने आ रही है। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में डॉ.राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री को मिले उपहार संग्रहालय में रखे जाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उपहार में मिली वस्तुओं को बेचकर मिलनेवाली राशि को गंगा सफाई कार्य के लिए दान करने का निर्णय लिया है। भेंट वस्तुओं में आंबेडकर की प्रतिमा के अलावा प्रधानमंत्री की उनकी मां के साथ की फोटो भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने आंबेडकर प्रतिमा की नीलामी की कीमत भी कम रखी है। आरपीआई नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले को भी सोचना होगा कि भाजपा के साथ रहकर वे किस तरह आंबेडकरवादी समाज को सम्मान दिला पाएंगे। कांग्रेस ने इस नीलामी का निषेध किया है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्रसिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे उपस्थित थे।

क्या है मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में मिली वस्तुओं की नीलाम प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री की अधिकृत वेबसाइट पर इस संबंध में सारी जानकारी है। अलग अलग वस्तुओं के नीलामी रेट अलग अलग रखे गए हैं। देश विदेश में प्रधानमंत्री को मिले उपहारों का समावेश है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के साथ फोटो की फ्रेम का भाव 20 लाख व बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का भाव 4 हजार रुपये है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की आंबेडकर के प्रति भावना अलग है। दावा तो आंबेडकरवादियों के सम्मान का किया जाता है। लेकिन असल में अनादर किया जा रहा है। 

Created On :   17 Oct 2019 4:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story