ओडिशा में बोले राहुल: चौकीदार चोर है और पटनायक रिमोट कंट्रोल

Congress President Rahul Gandhi in Odisha, Live updates
ओडिशा में बोले राहुल: चौकीदार चोर है और पटनायक रिमोट कंट्रोल
ओडिशा में बोले राहुल: चौकीदार चोर है और पटनायक रिमोट कंट्रोल
हाईलाइट
  • एयरोड्रम मैदान में परिवर्तन संकल्प समावेश सभा को करेंगे संबोधित
  • राउरकेला में सभाए लेंगे राहुल गांधी
  • सात विधानसभा सीटों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को ओडिशा के दौरे पर हैं। राहुल ने उड़ीसा के भवानीपाटना का दौरा किया, अब वो राउरकेला में सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद राहुल का ये दूसरा ओडिशा दौरा है। राहुल गांधी राउरकेला के एयरोड्रम मैदान में कांग्रेस परिवर्तन संकल्प समावेश में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां एक घंटे तक रहने के बाद राहुल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। राउरकेला में होने वाली राहुल गांधी की रैली में सुंदरगढ़ जिले की 7 विधानसभा सीटों सहित संबलपुर, देवगढ़, क्योंझर और झारसुगुड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है।

 

LIVE UPDATES

03.08 PM : राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक रिमोट कंट्रोल।

01.08 PM : हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ किया।

01.08 PM : आदिवासियों की जमीन की रक्षा करेगी कांग्रेस।

01.08 PM : हर गरीब के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी मिनिमम इनकम।

01.05 PM : देश के हर व्यक्ति की मिनिमम इनकम को निश्चित किया जाएगा।

 

 

 

Created On :   6 Feb 2019 6:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story