जयपुर में बोले राहुल- मोदी जी ने 15 लोगों का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया, किसानों का नहीं

Congress president Rahul Gandhi on tour of rajasthan for election
जयपुर में बोले राहुल- मोदी जी ने 15 लोगों का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया, किसानों का नहीं
जयपुर में बोले राहुल- मोदी जी ने 15 लोगों का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया, किसानों का नहीं
हाईलाइट
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज करेंगे राजस्थान का दौरा।
  • जयपुर में करेंगे 13 किलोमीटर लंबा रोड शो।
  • रोड शो से करेंगे विधानसभा 2018 का चुनावी आगाज।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। शनिवार को उन्होंने जयपुर में 13 किलोमीटर लम्बे रोड शो के बाद यहां के रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी अमीरों का कर्जा माफ करते हैं, लेकिन गरीबों पर ध्यान नहीं देते। राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी ने देश के महज 15 लोगों का लाखों करोड़ों कर्ज माफ कर दिया लेकिन वे देश के किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सके।"

इससे पहले राहुल गांधी करीब दोपहर 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका स्‍वागत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने किया। राहुल गांधी ने अपने रोड शो की शुरुआत एयरपोर्ट से ही की है। एयरपोर्ट से शुरू होकर उनका रोड शो रामलीला मैदान पर खत्म हुआ। रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता शामिल रही।

 


यह बोले राहुल गांधी

  • प्रधानमंत्री जी ने रफेल में भ्रष्टाचार किया है और चोरी की है। ये आने वाले समय में पूरे हिंदुस्तान को दिख जायेगा। हिंदुस्तान की सरकार ने 45000 करोड़ रुपये के कर्ज वाले बिजनेसमैन को ठेका क्यों दिया? 
  • मुख्यमंत्री कहती हैं कि लाखों युवाओं को मैंने रोजगार दिया लेकिन सच्चाई राजस्थान के युवाओं को मालूम है। वायदा 24 घंटे बिजली का किया था लेकिन केवल 5 घंटे बिजली मिलती है।
  • राजस्थान में हर रोज किसान आत्महत्या करता है। पूरे हिंदुस्तान में किसान एक के बाद एक किसान आत्महत्या कर रहा है।
  • अगर करोड़पति है तो नॉन परफार्मिंग एसेट और अगर छोटा किसान है तो डिफॉल्टर! क्यों? ये फर्क क्यों है
  • आपने कभी मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए देखा है। नहीं ये कभी हो नहीं सकता।
  • मोदी जी ने कहा था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। लेकिन ये नहीं बताया कि किससे बचाओ।
  • उत्तर प्रदेश में महिला का बलात्कार होता है और पूरी बीजेपी अपने एमएलए को बचाने में लगी रहती है और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
  • 8 नवंबर को मोदी जी टीवी पर आये और कहा भाईयों और बहनों 500 और 1000 रुपये का नोट मुझे अच्छा नहीं लगा, अब मैं इसको रद्दी कर रहा हूं छोटे व्यापारियों के पैर पर नोटबंदी की पहली कुल्हाड़ी मारी।
  • फिर भी खुश नहीं हुए और कहा कि चलो अभी गब्बर सिंह टैक्स लाते हैं; जो नोटबंदी से बच गये उनको गब्बर सिंह टैक्स से मार दिया।
  • जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी हम ये 5 अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे। हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी में डाल देंगे जिससे महंगाई कम होगी।
  • पूरे देश में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों को मारा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। गैंगरेप होता है लेकिन देश का प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहता।
  • पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता से आकर न्याय मांग रहे हैं। भाजपा के अध्यक्ष हत्यारोपी हैं, सुप्रीम कोर्ट के लोगों ने जज लोया का नाम लिया
  • चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की सरकार बनेगी और सरकार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की सुनवाई होगी
  • भाजपा के लोग घबरा गये हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने वाली है।

 

Created On :   11 Aug 2018 2:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story