#GST मीट में शामिल न होने का फैसला ठीक नहीं : वेंकैया

congress should rethink for their boycott decision of GST
#GST मीट में शामिल न होने का फैसला ठीक नहीं : वेंकैया
#GST मीट में शामिल न होने का फैसला ठीक नहीं : वेंकैया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय अर्बन डेवलपमेंट मंंत्री एम वैंकया नायडू ने शुक्रवार को मध्यरात्रि में होने वाली जीएसटी मीट पर कांग्रेस को दोबारा विचार करने को कहा है। उन्होंने कांग्रेस के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस का जीएसटी मीट में शामिल न होने का फैसला गलत है। इसका एकमात्र कारण यह हो सकता है कि देश इस ऐतिहासिक, क्रांतिकारी कराधान सुधार के लिए उन्हें श्रेय नहीं दे रहा है। यही वजह हो सकती है जिसकी वजह से वह इसका बहिष्कार करने की बात कर रही है।

जीएसटी मीट को मोदी सरकार का प्रमोशन बताने वाली कांग्रेस की टिप्पणी पर नायडू ने कहा कि कांग्रेस का यह बयान बेहद बेतुका है और बेवकूफीभरा है। ऐसी टिप्पणियों पर जवाब देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता। आज नहीं तो कल उन्हें यह बात समझ आ जाएगी कि जीएसटी मीट में शामिल न होने का उनका फैसला कितना गलत था और भविष्य में उन्हें इस बात पर पछतावा भी होगा।

Created On :   30 Jun 2017 6:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story