CBI छापों के बावजूद कांग्रेस लालू के साथ

Congress with Lalu after CBI Raid
CBI छापों के बावजूद कांग्रेस लालू के साथ
CBI छापों के बावजूद कांग्रेस लालू के साथ

डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के घर पर पड़े CBI छापे के बाद कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को लालू से मुलाकात की। दूसरी तरफ JD (U) नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

कांग्रेस के ताजा रुख की वजह मीरा कुमार हैं, जिन्हें विपक्ष ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। मीरा कुमार तीन दिन की यात्रा पर शनिवार को पटना पहुंचीं। वे राज्य कांग्रेस नेताओं के साथ लालू से मिलने 10 सर्कुलर रोड़ गईं। उनके साथ महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के मंत्री अवधेश कुमार सिंह और मदन मोहन झा भी मौजूद थे। राज्य कांग्रेस प्रमुख अशोक चौधरी ने मीरा कुमार की लालू से मुलाकात को व्यक्तिगत बताया। उन्होंने लालू परिवार के 12 परिसरों पर शुक्रवार के सीबीआई छापों का विरोध करते हुए बीजेपी को जमकर कोसा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में महागठजोड़ के सामने विधानसभा चुनाव की हार बीजेपी पचा नहीं पाई है, इसलिए वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए हमें निशाना बना रही है।

 

Created On :   8 July 2017 12:04 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story