भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रीति पाठक को कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी धमकी

Congress worker abuse and threatens bjp candidate riti pathak
भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रीति पाठक को कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी धमकी
भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रीति पाठक को कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी धमकी

डिजिटल डेस्क,सीधी। यहां की सांसद और सीधी से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी रीति पाठक को बूथ के अंदर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि कार्यकर्ता ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी देते हुए अपशब्द कहे। मामला सीधी की चुरहट विधानसभा स्थित मतदान केंद्र का है। जानकारी के अनुसार रीति पाठक संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं। इस दौरान एक मतदान केंद्र में उन्हें बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली। जब वह केंद्र के अंदर पहुंचीं तो वहां उन्हें मामला गड़बड़ समझ में आया। इसके बाद रीति पाठक  फोन पर रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत करने लगीं। इसी बात पर कांग्रेस प्रत्याशीके समर्थक भड़क गए और उन्होंने सांसद रीति पाठक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रीति पाठक वहां से बाहर चली गईं तो एक समर्थक बाहर तक पीछे-पीछे गया और धमकी दी। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करने पर हाथापाई
सीधी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली के माड़ा थाना इलाके के पड़री मतदान केन्द्र में मतदान के लिये एक युवक पर दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से की गई शिकायत में राजेन्द्र शाह ने आरोप लगाया है कि एक दल के नेता उनके प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिये उस पर प्रेशर बना रहे थे। आरोप है कि सरहंगों ने पहले वोटिंग मशीन में पहले उसकी जगह अपने प्रत्याशी के पक्ष में ईव्हीएम का बटन दबाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे मतदान केन्द्र से बाहर खदेड़ दिया । इतना ही नहीं जैसे ही युवक मतदान केन्द्र से बाहर निकला दबंगो ने उसके गाल पर  थप्पड़ जड़ दिया है। इस दौरान मौके में मौजूद बनारसी रजक और रामकेश पाल ने बीच बचाव किया। घटना की रिपोर्ट पर माड़ा पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी के खिलाफ भी मामला दर्ज नहीं किया है।
 

Created On :   30 April 2019 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story