फार्मेसी सिलेबस में अन्य दवाओं की भी हो जानकारी -डॉ. सत्यपालसिंह

contains information about other drugs would be in Pharmacy Syllabus
फार्मेसी सिलेबस में अन्य दवाओं की भी हो जानकारी -डॉ. सत्यपालसिंह
फार्मेसी सिलेबस में अन्य दवाओं की भी हो जानकारी -डॉ. सत्यपालसिंह

डिजिटल डेस्क,नागपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ.सत्यपालसिंह ने कहा है कि फार्मेसी सिलेबस में एलोपैथी के साथ साथ आयुर्वेदिक, होमियोपैथी व यूनानी दवाओं की जानकारी भी होना चाहिए। इस विषय पर वे मंत्रालय के अधिकारियों को सुझाव देंगे। सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से गांधीसागर परिसर स्थित रजवाड़ा पैलेस में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में डॉ.सिंह बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश व परिवार के विकास की शिक्षा जरूरी है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में भारतीय का पाठ पढ़ानेवाले पाठ्यक्रम भी होंगे।  ओल्ड एज होम के विषय पर डॉ. सिंह ने कहा कि जिस दिन स्कूल कालेजों में बच्चों को ये पढ़ाया जाने लगेगा कि माता–पिता ईश्वर के रूप होते हैं उस दिन ओल्ड एज होम की जरूरत ही नहीं रहेगी । डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा का सबसे  बड़ा उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास है तब शारीरिक और बौद्धिक विकास होगा तभी देश का वातावरण बदलेगा। तकनीकी यह तो बता सकती है कि बीमारी क्या है लेकिन स्वस्थ कैसे रह सकते हैं इस बारे में तकनीक कुछ नहीं बताता है।

करोड़ों को मिला बीमा का लाभ
स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’  का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से देश के करीब 11 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये  का बीमा लाभ  मिल सकेगा।  वर्तमान में देश में इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की  की 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है । संकेत साफ है कि अब शैक्षणिक स्तर पर बदलाव की आवश्यकता  है। 30 मार्च को लखनऊ में इंजीनियर सम्मेलन है उसमें  देश भर के एक लाख से अधिक इंजीनियर भाग लेंगे। लगातार 36  घंटे तक देश की समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे और सुझाव देंगे। सेमिनार में सेंट्रल इंडिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के संस्थापक पूर्व मंत्री अनीस अहमद, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमुख आर. विमला, पूर्व सांसद गेव आवारी,  अतुल कोटेचा जुल्फिकार भुट्टो सहित बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं  और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Created On :   23 March 2018 7:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story