4000 mAh बैटरी क्षमता के साथ भारत में Coolpad Note 8 लॉन्च, जानें कीमत

Coolpad Note 8 launch in India with 4000 mAh battery capacity
4000 mAh बैटरी क्षमता के साथ भारत में Coolpad Note 8 लॉन्च, जानें कीमत
4000 mAh बैटरी क्षमता के साथ भारत में Coolpad Note 8 लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन के यूजर्स दुनियाभर में लगातार बढ़े हैं, इनमें प्रीमियम स्मार्टफोन भी काफी पसंद किए गए। लेकिन कई कंपनियों ने ऐसे बजट स्मार्टफोन भी पेश किए जो कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स से लैस होते हैं। हाल ही में Coolpad ब्रांड ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Note 8 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 10 हजार के अंदर आता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं स्टोरेज क्षमता 64 GB दी गई है। 

Coolpad Note 8 के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन सोमवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Paytm Mall पर मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियत...

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 16 MP का सेंसर दिया गया है। वहीं सेकंडरी 0.3 MP का सेंसर है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर f/2.2 अपर्चर वाला 8 MP का कैमरा दिया गया है। इसमें ऐप फिल्टर्स, ब्लर मोड, पनोरमा मोड और फेस ब्यूटी जैसे कई फीचर दिए गए हैं। 

रैम/ रोम
इसमें 4 GB रैम दी गई है, वहीं इंटरनल मेमोरी 64 GB दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Coolpad Note 8 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज Mediatek MTK6750t क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 ऑडियो जैक शामिल हैं। इसके अलावा प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिया गया है। 

सुरक्षा
इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें फेस अनलॉक फीचर ​भी दिया गया है। 

बैटरी
Coolpad Note 8 में पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने 200 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम का दावा किया है। 

   

 

 

Created On :   15 Oct 2018 12:07 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story