अश्विन बनें फाइनल के सबसे महंगे बॉलर

costly bowler of R. ashwin in champion trophy 2017
अश्विन बनें फाइनल के सबसे महंगे बॉलर
अश्विन बनें फाइनल के सबसे महंगे बॉलर

टीम डिजिटल, ओवल. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 180 रन से करारी शिकस्त मिली है. इस मैच में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक के अपने सबसे महंगे 10 ओवर फेंके. अश्विन ने अपने 10 ओवर के कोटे में बिना किसी मेडन और विकेट के 70 रन दे डाले.

इस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे महंगा गेंदबाजी विश्‍लेषण है, क्योंकि इसकी बदौलत ही टीम की हार की नींव रखी गई. फाइनल मैच के पहले अश्विन चोटग्रस्‍त थे. उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार था. हालांकि फिट होकर अश्विन मैच में खेले, लेकिन उनके लिए यह मैच गेंदबाजी के लिहाज से बेहद निराशाजक साबित हुआ.

Created On :   18 Jun 2017 4:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story