Fake News: रेसलर के नाटकीय वीडियो को लोगों ने माना सच, जानें क्या है सच्चाई ?

cwe wrestler dubey ji video share in fb with false claim
Fake News: रेसलर के नाटकीय वीडियो को लोगों ने माना सच, जानें क्या है सच्चाई ?
Fake News: रेसलर के नाटकीय वीडियो को लोगों ने माना सच, जानें क्या है सच्चाई ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी घर में घुसकर लोगों को पीटता हुआ नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी वीडियो में कुछ लड़कों से सुपर वीआईपी के बारे में पूछ रहा है और नहीं बताने पर सबकों मार रहा है। फेसबुक पर वीडियो को Abdulsalaam ने पोस्ट किया है। इन्होंने लिखा है, किसी के कुछ समझ में आया मेरे तो ये समझ में आया कि ये अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहा है। अगर कोई मुजरिम है तो उसे पकड़कर अदालत में पेश करें और सजा दिलाएं। ये नहीं की आपके सामने जो भी आया उसे मारते चले जाएं और लातों से किवाड़ तोड़ दें। Abdulsalaam के पोस्ट को 17 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

Created On :   14 Oct 2019 12:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story