आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराया फेथाई तूफान, देखें... सड़कों पर बिछे पेड़

आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराया फेथाई तूफान, देखें... सड़कों पर बिछे पेड़
हाईलाइट
  • काकीनाडा और ओंगोल के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा तूफान
  • शाम तक विशाखापत्तनम के इलाकों को पार कर सकता है फेथाई
  • सभी 9 तटीय जिलों को राज्य सरकार ने अलर्ज पर रखा

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से सोमवार दोपहर करीब 12.40 बजे फेथाई तूफान टकराया, जिसके बाद 9 जिलों में तेज बारिश हो रही है। सैकड़ों की संख्या में टूटे पेड़ सड़कों पर बिछ गए हैं। तबाही की आशंका को ध्यान में रखते हुए तटीय इलाकों से लगे जिलों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। तटों से टकराने के बाद तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ मुड़ गया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवात काकीनाडा और ओंगोल के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकराया है। सोमवार शाम तक फेथाई तूफान विशाखापत्तनम के कई इलाकों को पार कर सकता है। सभी 9 तटीय जिलों को राज्य सरकार की रियल टाइम गरवर्नेंस सोसायटी (RTJS) ने अलर्ज पर रखा है।

 

Created On :   17 Dec 2018 5:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story