दैनिक भास्कर के मिडनाइट एक्सपो का रंगारंग आगाज, 15 धरतीपुत्रों का सम्मान

Dainik Bhaskars Midnight Expos started with lots of enthusiasm
दैनिक भास्कर के मिडनाइट एक्सपो का रंगारंग आगाज, 15 धरतीपुत्रों का सम्मान
दैनिक भास्कर के मिडनाइट एक्सपो का रंगारंग आगाज, 15 धरतीपुत्रों का सम्मान

डिजिटल डेस्क, यवतमाल।  दैनिक भास्कर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसी़य़ यवतमाल मेला महोत्सव (मिडनाइट एक्सपो) का  बरखा की फुहारों के बीच रंगारंग आगाज हुआ। स्थानीय पोस्टल ग्राउंड में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार की अध्यक्षता में नगराध्यक्ष कंचन चौधरी ने किया। काफी अरसे से बूंद-बूंद के लिए तरसते यवतमाल नगरी में बरसात हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। दैनिक भास्कर का यवतमाल मेला जैसे रिमझिम फुहारों की सौगात साथ ले आया। दैनिक भास्कर के इस विशेष आयोजन का इंद्र देव ने लगभग डेढ़ घंटे तक पानी बरसा कर स्वागत किया। 

जोश के आगे ठंडा पड़ा बारिश का व्यवधान 
अचानक मौसम में आए बदलाव ने कुछ समय के लिए कार्यक्रम में व्यवधान पैदा किया, इसके बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं बारिश में भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाती नजर आईं। इस मौके पर जिले के 15 प्रगतिशील धरतीपुत्रों के साथ ही सामाजिक कार्यों में सेवारत बचत समूह के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर परिवार की ओर से  किसानों और बचत समूह के सदस्यों का शाल-श्रीफल, पौधा एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया। जिन किसानों को सम्मानित किया गया उनकी विशेषता यह थी कि, उन्होंनेे अपने खेतों में कम लागत में विभिन्न फसलों का रिकॉर्डतोड़ उत्पादन लिया। समारोह में किसानों ने अपने अनुभव भी साझा किए। किसान आत्महत्या के लिए चर्चित यवतमाल जिले में दैनिक भास्कर की यह पहल एक शुभ शुरूआत कही जा सकती है। इन किसानों ने बताया कि, किस तरह किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन पा सकते हैं। किसानों ने यह भी बताया कि, परंपरागत फसलों की बजाय कम दिन में आनेवाली फसलों को उत्पादन आर्थिक समृद्धि के द्वार खोल सकता है। इसी प्रकार  बचट समूह के  सदस्याओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए जानकारी दी कि, लघुउद्योग और सरकारी सहायता से  तरक्की की राह आसान हो सकती है। 

अनेक लोगों व समूहों को पुरस्कृत किया
इस अवसर पर दिग्रस तहसील के चिंचोली निवासी मनोरमा वानखडे, मारेगांव तहसील अंतर्गत केगांव निवासी देवराव सखाराम तिवारी, महागांव तहसील अंतर्गत दत्तापुर (निलोणा) निवासी प्रवीण गायकी, महागांव तहसील अंतर्गत हिवरा कदम निवासी रवि बोम्पिलवार, बाभुलगांव तहसील अंतर्गत कोल्ही निवासी गणेश शंकर कांबले, शिवनी निवासी प्रभाकर ठाकरे, बेलोरा निवासी गजानन भारती, कलंब तहसील अंतर्गत नांदुरा निवासी कुणाल जानकर,  नेर तहसील अंतर्गत  मोझर निवासी तेजस रमेश सिंंघवी, रालेगांव तहसील अंतर्गत वरुड़ जहांगीर निवासी सौरव ठाकरे, यवतमाल निवासी अतुल डोईजड को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार बचत समूहों में बाभुलगांव तहसील अंतर्गत सारफली का हिरकणी महिला बचत समूह, दारव्हा तहसील अंतर्गत मुडाणा का स्वावलंबी हल्दी उत्पादक किसान समूह, दारव्हा तहसील अंतर्गत ग्राम शेंद्री का संत सार्इंनाथ किसान समूह,  स्वयंसहायता समूह  आदि को भी इस समय सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के समाचार संपादक संजय देशमुख तथा मॉरकॉम के उप महाप्रबंधक यशवंत सिंह चंदेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी खेडकर ने किया। 

Created On :   2 Jun 2018 8:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story