दार्जिलिंग : खाली हो रहे बोर्डिंग स्कूल

Darjeeling: Students removed from boarding schools
दार्जिलिंग : खाली हो रहे बोर्डिंग स्कूल
दार्जिलिंग : खाली हो रहे बोर्डिंग स्कूल

एजेंसी, दार्जिलिंग। जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग के विरोध प्रदर्शन तेज करने की धमकी के बाद पृथक गोरखालैंड की मांग के लिए दार्जिलिंग बंद शनिवार काे 10वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के और उग्र होने की आशंका के चलते बोर्डिंग स्कूलों में फंसे छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। यहां इंटरनेट सेवा भी लगातार सातवें दिन बंद रही। कुछ खास इलाकों में स्थानीय केबल सेवा भी बंद चल रही है। शनिवार यहां प्रदर्शनकारियों ने भी कई स्थानों पर रैलियां निकालीं।

उधर जीजेएम चीफ गुरूंग कल पाटलेबास में जनता के सामने आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोरखालैंड के अपने एकसूत्रीय एजेंडे के लिए वे अंत तक लड़ेंगे। प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे बिमल गुरूंग समेत जीजेएम से जुड़े गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के निर्वाचित सदस्यों ने कल इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि गुरूंग और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ हत्या, आगजनी, पुलिसकर्मिंयों के साथ मारपीट और हिंसा भड़काने के षडयंत्र का मामला दर्ज किया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि अनिश्चितकालीन बंद को चुनौती देने वाली याचिका के मद्देनजर गुरूंग को हरसंभव तरीके से नोटिस भेजा जाए। उधर गुरूंग ने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ बातचीत चल रही है। उन्हें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।

Created On :   24 Jun 2017 10:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story