कलावती की बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आई थी सुर्खियों में

Daughter of famous kalawati attempts to suicide due to family disputes
कलावती की बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आई थी सुर्खियों में
कलावती की बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आई थी सुर्खियों में

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। प्राकृतिक आपदा झेल रहे किसानों के सामने जब कर्ज अदायगी का कोई रास्ता नहीं बच जाता तो वे आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेते हैं। कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करने वाले यवतमाल जिले के मारेगांव निवासी किसान बांदुरकर ने आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मारेगाव तहसील के जलका में किसान की विधवा पत्नी कलावती बांदुरकर को भेंट दी थी। इसी कलावती बांदुरकर की बेटी पपीता रामटेके (28) ने मारेगाव के न्यायालय परिसर से सटे खेत के कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया।

इस बात का पता चलते ही परिसर के नागरिकों ने दौड़ कर न्यायालय परिसर स्थित सिडाना नामक किसान के कुएं से पपीता को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद घटना की शिकायत मारेगांव पुलिस थाने मे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पपीता से पूछताछ की जिसमें उसने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं है और इस घटना की जानकारी अपनी मां को नही बताने को कहा। पूछताछ के बाद उसे उसके पति को सौंप दिया गया। पारिवारिक कारणों के चलते पपीता द्वारा यह कदम उठाने की चर्चा है।

कौन है कलावती बांदुरकर?
कलावती बांदुरकर जिले के मारेगाव तहसील के जलका की निवासी है। सन 2005  में उसके पति ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। वर्ष 2008 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यवतमाल दौरे के दौरान उससे भेट की थी।  राहुल गांधी ने उस समय ससंद में भी इसकी चर्चा की थी।  राहुल गांधी के मिलने के बाद कलावती बांदुरकर चर्चा में आई थी।

Created On :   30 Jun 2018 2:38 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story