कटंगी में रहस्यमय बुखार से महिला की मौत, स्वाईन फ्लू की आशंका

Death of a woman in Katagi, swine flu signs
कटंगी में रहस्यमय बुखार से महिला की मौत, स्वाईन फ्लू की आशंका
कटंगी में रहस्यमय बुखार से महिला की मौत, स्वाईन फ्लू की आशंका

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट से 60 किमी दूर कटंगी क्षेत्र के ग्राम जरामोहगांव निवासी रूखसार अब्दुल गनी नामक 25 वर्षीय महिला की रहस्यमय बुखार से मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले सप्ताह से बुखार और शरीर में जकड़न से पीड़ित थी। जिसका गांव के डॉक्टरों द्वारा शुरूआती इलाज करने पर हालत में सुधार नहीं आया। महिला में H1N1 Virus के लक्षण दिखने पर, उसे इलाज के लिए नागपुर भेजा गया। नागपुर में महिला को स्योरटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर जिला चिकित्सा अधिकारी ने भी महिला की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू की रिपोर्ट आने में 72 घंटे का वक्त लगता है, जिसके पहले यह नहीं कहा जा सकता कि मौत स्वाईन फ्लू से हुई है। 

जरामोहगांव में लगाया शिविर, बुखार से 5 पीड़ित बालाघाट रेफर

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आ गया और रविवार को जरामोहगांव में कैंप लगाया गया। जहां मृतक महिला रूखसार खान के 5 परिजन भी बुखार से पीडि़त पाये गये। जिन्हे इलाज के लिए तत्काल जिला हॉस्पिटल लाया गया है। मृतक महिला बैंगलोर में जॉब करती थी, जो कि वहां से पहले अपने मायके कोहका, फिर ससुराल जरामहोगांव लाई गई। जहां उसका शुरूआती इलाज किया गया।

 

Created On :   23 July 2017 1:54 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story