Samsung के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 3000 रुपए तक की कटौती

Deduction of the price of Samsungs these smartphones, learn it
Samsung के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 3000 रुपए तक की कटौती
Samsung के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 3000 रुपए तक की कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने साल 2018 में कई मिड-रेंज और बजट कैटिगरी स्मार्टफोन को पेश किया है। ​कंपनी के इन हैंडसेट में यूजर्स को कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने मिड-रेंज और बजट फोन्स के दामों में कटौती की है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने अपनी J सीरीज के GalaxyJ8, Galaxy J6 और Galaxy J6+ व Galaxy4+ व Galaxy J2 के अलावा Galaxy A7 (2018) के दामों में कटौती की है। 

कटौती के बाद आई नई कीमतों के साथ सैमसंग के ये स्मार्टफोन्स देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर सहित Flipkart और Amazon व Paytm पर भी इन हैंडसेट को कटौती के साथ बेचा जा रहा है। 

3,000 रुपए की कटौती 
Samsung के J सीरीज के तहत आने वाले GalaxyJ8 को इसी साल जुलाई में 18,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट पर 3,000 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं Galaxy J6+ पर 1000 रुपए की कटौती के साथ अब 14,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

अलग वेरिएंट पर भी कटौती
Galaxy J6 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट पर कटौती की गई है। जिसके बाद इसके 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट को क्रमशः 11,490 रुपए व 12,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

बजटफोन पर कटौती
इसी प्रकार Galaxy4+ और Galaxy J2 की कीमत में भी 1000 रुपए की कटौती की गई है। इन स्मार्टफोन्स को क्रमश: 9,990 रुपए और 5,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

इसके अलावा Galaxy A7 (2018) के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की गई है। इस हैंडसेट को अब 28,990 रुपए की अपेक्षा 25,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इसका 4 GB रैम व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 2000 रुपए की कटौती के साथ अब 23,990 रुपए की जगह 21,990 रुपए में उपलब्ध है। 


 

Created On :   22 Dec 2018 12:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story