नौसेना को मिलेंगे 111 हेलिकॉप्टर, सरकार ने 21738 करोड़ के प्रपोजल को दिखाई हरी झंडी

Defense Ministry approved 111 helicopter deal For the Indian Navy
नौसेना को मिलेंगे 111 हेलिकॉप्टर, सरकार ने 21738 करोड़ के प्रपोजल को दिखाई हरी झंडी
नौसेना को मिलेंगे 111 हेलिकॉप्टर, सरकार ने 21738 करोड़ के प्रपोजल को दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के लिए केन्द्र सरकार ने 111 हेलिकॉप्टर के सौदे को हरी झंडी दिखाई है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की मीटिंग में इस सौदे को मंजूरी दी है। इस सौदे पर 21,738 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत यह पहला सौदा है, जिसे सरकार ने मंजूरी दी है। इस सौदे में 16 हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे, जबकि 95 भारत में ही बनेंगे।

 

सरकार अब किसी विदेशी हेलिकॉप्टर निर्माता कंपनी और उसके साथ ज्वाइंट वेंचर में शामिल होने के लिए एक भारतीय कंपनी की तलाश करेगी। गौरतलब है कि सरकार ने इस साल मई में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप मॉडल की घोषणा की थी। इसके तहत निजी कंपनियों और विदेश कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर में भारत में सैन्य उपकरण, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान तैयार किए जाएंगे। इस नए मॉडल के तहत यह पहला बड़ा सौदा होगा।

 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई DAC की बैठक में नौसेना के युद्धपोतों के लिए नौ ऐक्टिव टोड ऐरे सोनर सिस्टम की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है। इस सौदे पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव लंबे समय से अटका हुआ था।

Created On :   31 Oct 2017 7:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story