IRCTC घोटाला: पत्नी और बेटे को मिली जमानत, लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी

IRCTC घोटाला: पत्नी और बेटे को मिली जमानत, लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
हाईलाइट
  • 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होंगे लालू प्रसाद यादव।
  • IRCTC मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी।
  • लालू के बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी देवी को मिली जमानत।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन कोर्ट में लालू के पेश न होने पर उनके नाम पेशी वारंट जारी किया गया है। अब लालू को 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा। लिहाजा उन्हें पेशी के लिए दिल्ली से रांची लाया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने 1 लाख रुपए का पर्सनल बॉन्ड जमा करने के लिए कहा है। बता दें कि सीबीआई ने लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

 

 

इससे पहले लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित सभी 14 आरोपियों को राहत देते हुए जमानत दे दी। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। इस मामले में दस बजे तेजस्वी अपनी मां के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे थे। बता दें कि लालू यादव के परिवार पर साल 2006 में आईआरसीटीसी होटलों के निर्माण में अनियमितता और निजी कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने चार्टशीट में कहा है कि यादव परिवार के खिलाफ मामले में पर्याप्त सबूत थे। इस चार्टशीट में लालू और उनके परिवार के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता, उनकी पत्नी सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंधन निदेशक पीके गोयल और तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना के भी नाम हैं।

Created On :   31 Aug 2018 7:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story