दिल्ली में 14 मार्च से चलेगी पिंक मेट्रो, जानें सब कुछ

Delhi Pink Line Metro To Open From Wednesday all you need to know
दिल्ली में 14 मार्च से चलेगी पिंक मेट्रो, जानें सब कुछ
दिल्ली में 14 मार्च से चलेगी पिंक मेट्रो, जानें सब कुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन बुधवार यानी 14 मार्च से शुरू होने वाली है। इससे नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली महज 35 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। यह लाइन करीब  21 किलोमीटर लंबी होगी।  बुधवार शाम 6 बजे से आम लोग इस रूट पर सफर कर सकेंगे। पूरी लाइन जून 2018 से शुरू होने की संभावना है। पिंक लाइन का मजलिस पार्क- दुर्गाबाई देशमुख साउथ की तरफ जाने वाले यात्रियों खासतौर पर छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जिन्हें फिलहाल नॉर्थ दिल्ली से वहां जाने के लिए या तो सड़क रास्ते का या फिर धौला कुआं तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके बाद फिर वे सड़क मार्ग से यात्रा करके साउथ दिल्ली पहुंचते थे।


दिल्ली मेट्रो रेल निगम( डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘पहली बार दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से डीयू के दोनों परिसर एक-दूसरे से जुड़ गए हैं। यह यात्रा के समय में कटौती करेगा और खासतौर पर छात्रों को फायदा पहुंचाएगा, जिन्हें अबतक अधिकतर सड़क के जरिए ही सफर करना पड़ता था।’’ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे आम जनता को समर्पित करेंगे। डीएमआरसी के अनुसार, पिंक लाइन का यह सेक्शन आम लोगों के लिए 14 मार्च शाम छह बजे से खुल जाएगा। इस सेक्शन पर 12 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके खुलने से यात्रियों के लिए तीन नए इंटरचेंज बनेंगे। तीनों इंटरचेंज रेड, यलो व ब्लू लाइन पर बनेंगे।


ये होंगे स्टेशन 
मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष प्लेस, शकूरपुर, पंजाबी बाग पश्चिम, ईएसआई अस्पताल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायणा विहार, दिल्ली छावनी, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस (धौला कुंआ)।

अंडरग्राउंड स्टेशन : 4 (नारायणा विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, शालीमार बाग, आजादपुर) 
इंटरचेंज स्टेशन: 4 आजादपुर (यलो लाइन), नेताजी सुभाष प्लेस (रेड लाइन), राजौरी गार्डन (ब्लू लाइन), धौला कुआं (एयरपोर्ट लाइन)

डीएमआरसी ने कहा कि 21।56 किलोमीटर के गलियारे के खुलने के बाद, द्वारका 21 (ब्लू लाइन) और रिठाला (रेड लाइन) के बीच भी यात्रा का वक्त करीब 16 मिनट तक कम हो जाएगा और राजौरी गार्डन तथा आजादपुर के बीच सफर का वक्त करीब 23 मिनट घट जाएगा।

 

Created On :   13 March 2018 11:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story