गोवा भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

Demand to disqualify 10 MLAs who joined Goa BJP
गोवा भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग
गोवा भाजपा में शामिल हुए 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग
पणजी, 8 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए 10 विधायकों के खिलाफ गोवा कांग्रेस ने गुरुवार को अयोग्यता याचिका दायर की।

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटेकर के कार्यालय में याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए वह जल्द से जल्द याचिका का निपटारा करेंगे।

चोडानकर ने राज्य विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अध्यक्ष को उस पद की गरिमा बनाए रखते हुए इस याचिका पर अमल करना चाहिए।

याचिका में 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है, जिसमें तर्क दिया गया है कि उनका पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना असंवैधानिक है जोकि 10वीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है।

वर्ष 2017 से गोवा के कुल 13 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 6:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story