देश में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी

Dengue and Chikunguniya day by day increasing in the country
देश में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी
देश में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. एक बार फिर से राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर शुरू शुरू हो गया है. जनवरी से मई तक के आंकडों को देखें तो पिछले साल की तुलना में अब तक मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होना चिंता का विषय है. हैरान करने वाली बात है कि इस साल अब तक देशभर में सिर्फ डेंगू के 11402 मरीज़ों की पुष्टि हुई है और 11 की मौत भी हो चुकी है. केरल में सबसे ज्यादा मरीज़ 4735, तमिलनाडु में 3259, कर्नाटक में 759, अरुणाचल प्रदेश में 512 और गुजरात में 491 डेंगू के मरीज मिले हैं.

हालांकि, इस साल राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तुलना में करीब तिगुना यानी 61 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सिर्फ दिल्ली के 40 हैं. वहीं हरियाणा में डेंगू के डंक ने कई की जान ले ली.

बता दें कि पूरे देश में पिछले साल अब तक डेंगू के 6174 मामले सामने आए थे और 9 की मौत हो गई थी. वहीं, चिकनगुनिया की बात करे तो पूरे भारत में अब तक इसके 7711 सस्पेक्टेड मामले आए हैं, जिनमें कर्नाटक में 2106, महाराष्ट्र में 2059 और गुजरात में 1677 मरीज हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली में पिछले साल जनवरी से फरवरी तक चिकनगुनिया के एक भी मामले नहीं आए थे, जबकि इस साल 96 मरीज़ आ चुके हैं.

 

Created On :   11 Jun 2017 6:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story