Denmark open: साइना पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, समीर अगले दौर में पहुंचे

Denmark Open 2019: Yet another early exit for Saina nehwal
Denmark open: साइना पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, समीर अगले दौर में पहुंचे
Denmark open: साइना पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, समीर अगले दौर में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, ओडिंसे। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। साइना को विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मेंस सिंगल्स में भारत को जीत मिली है। समीर वर्मा पहले राउंड का मैच जीतने में सफल रहे हैं। मिक्स डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। 

साइना को पहले राउंड के मुकाबले में जापान की खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी से हार मिली। लंदन ओलंपिक-2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना को जापान की खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराया। समीर का मैच भी जापानी खिलाड़ी से था। समीर जापान के केंटा सुनेयामा को 21-11, 21-11 से मात देने में सफल रहे। यह मैच 29 मिनट तक चला।

वहीं मिक्स डबल्स में प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी के मारविन सेइडेल और लिंडा इफलेर की जोड़ी को 21-16, 21-11 से हराया। मिक्स डबल्स में ही अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को वॉकओवर मिला है।

Created On :   17 Oct 2019 3:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story