नोटबंदी के वक्त 15 लाख जमा कराए हैं तो अब घर आएगा टैक्स नोटिस

नोटबंदी के वक्त 15 लाख जमा कराए हैं तो अब घर आएगा टैक्स नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने भी बैंक में 15 लाख रुपए जमा कराए हैं तो अलर्ट हो जाइए। क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे 1.98 लाख लोगों को दिसंबर और जनवरी महीने में नोटिस भेजे हैं। ये नोटिस उन लोगों को भेजा गया है जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बैंकों में 15 लाख रुपए जमा कराए थे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा है कि हमने ऐसे लोगों को नोटिस भेजा है जिन्होंने अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा कराए लेकिन इस रकम की रिटर्न फाइल नहीं की। उन्होंने कहा है कि ये नोटिस दिसंबर और जनवरी महीने में भेजे गए हैं। करीब1.98 लाख बैंक खातों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा गया है।

सुशील चंद्र ने कहा, "अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं मिला है"। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी के लहजे में कहा कि जो लोग नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं उन्हें दंड का भागीदार बनना होगा। सुशील चंद्र ने कहा, बीते तीन महीनों में देर से टैक्स फाइलिंग, टैक्स चोरी जैसे 3 हजार के आसपास केस दर्ज किए गए हैं।

Created On :   3 Feb 2018 12:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story