दहेज लोभी डिप्टी रेंजर पिता के साथ हुआ फरार, सगाई के बाद तोड़ दी थी शादी

Deputy ranger escaped with father,break marriage for car in dowry
दहेज लोभी डिप्टी रेंजर पिता के साथ हुआ फरार, सगाई के बाद तोड़ दी थी शादी
दहेज लोभी डिप्टी रेंजर पिता के साथ हुआ फरार, सगाई के बाद तोड़ दी थी शादी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शादी से महज दो दिन पहले कार की मांग करते हुए शादी तोड़ने वाला डिप्टी रेंजर विवेक कोल और उसका पिता गणेश कोल फरार हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को महिला थाने पहुंची धनवंतरी नगर निवासी नर्स प्रीति कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सिविल लाइन निवासी डिप्टी रेंजर विवेक कोल से उसकी शादी तय हुई थी। 8 मार्च को उनकी सगाई अरहिंत पैलेस में हुई थी और 28 मई को शादी होनी थी। जिसके लिए दोनों परिवारों की तरफ से कार्ड छपकर बंटने शुरू हो गए थे, लेकिन शनिवार को अचानक विवेक और उसके पिता गणेश कोल ने दहेज में कार की मांग करते हुए उसके परिवार पर दबाव बनाया था और मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी थी। प्रीति और उसके परिवार ने परेशान होकर महिला थाने में शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए विवेक और उसके पिता गणेश की तलाश शुरू की थी, लेकिन दोनों फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 
 

फर्जी दस्तावेज से लिया लोन, खरीदे मोबाइल
ओमती पुलिस ने एक ऐसे धोखेबाज के खिलाफ चारसौबीसी का मामला दर्ज किया है, जिसने फर्जी कागजात के आधार पर लोन लिया और उससे मोबाइल खरीद लिये। मार्जिन मनी देकर खरीदे गए मोबाइलों की जब किश्त नहीं भरी गई तो कागजातों की जाँच की गई। उससे पता चला कि कागजात फर्जी हैं। एक में गुप्तेश्वर मंदिर के पास रहने वाले विक्की पटेल एवं दूसरे कागजात में विकास पटेल नाम दिया गया है। इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अखिलेश विश्वकर्मा ने होम क्रेडिट इंडिया फायनेंस कम्पनी की ओर से कहा है कि उनकी कम्पनी  सामान व वाहनों के लिए लोन देती है। उसके लिए बकायदा ग्राहकों से अनुबंध करती है। विक्की पटेल ने मोबाइल खरीदने के लिए पहली बार में 9 हजार 990 रुपये का लोन लिया। इसी तरह से 10 हजार 970 रुपये और उसके बाद एक और मोबाइल के लिए लोन प्राप्त किया। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, अनुबंध पत्र एवं फोटो ली गईं। 

Created On :   28 May 2019 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story