शनिवार को देवेंद्र फडणवीस लेने जा रहे हैं सीएम पद की शपथ

Devendra Fadnavis is going to take oath of CM on Saturday
शनिवार को देवेंद्र फडणवीस लेने जा रहे हैं सीएम पद की शपथ
शनिवार को देवेंद्र फडणवीस लेने जा रहे हैं सीएम पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा को समर्थन दे रहे अमरावती के निर्दलिय विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि आगामी 9 नवंबर, शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। गुरुवार को ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है। राणा ने दावा किया कि सभी आशंकाओं को गलत साबित करते हुए फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री होंगे। गौरतलब है कि राणा ने तेरहवी विधानसभा में निर्दलिय विधायकों के गुट का नेतृत्व किया था।  
 

सभी दलों ने अपने विधायकों को बुलाया मुंबई

13वीं विधानसभा का कार्यकाल जैसे जैसे खत्म होने की कगार पर आ रहा है राजनीतिक दलों की उठापटक और खींचतान बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों को यह डर सताने लगा है कि उनके विधायकों को विरोधी अपने पाले में खींच सकते हैं। इसीलिए सभी पार्टियों ने मुंबई के बाहर रहने वाले अपने विधायकों को महानगर में बुला लिया है। शिवसेना ने पहले ही अपने विधायकों को रंगशारदा में ठहरा दिया है जिससे भाजपा या दूसरी पार्टियां उनसे संपर्क न कर पाएं। वहीं भाजपा, कांग्रेस और राकांपा ने भी अपने-अपने विधायकों को मुंबई तलब कर लिया है। शनिवार को 13वीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उसके बाद सरकार न बनने पर क्या होगा इसे लेकर फिलहाल उहापोह की स्थिति बनी हुई है। 

Created On :   7 Nov 2019 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story