टी-20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने धोनी, विकेटकीपिंग में दूसरे नंबर पर

Dhoni becomes the first Indian player to play 300 matches in T20s
टी-20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने धोनी, विकेटकीपिंग में दूसरे नंबर पर
टी-20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने धोनी, विकेटकीपिंग में दूसरे नंबर पर
हाईलाइट
  • आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चार रन से हरा दिया।
  • धोनी टी-20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है।

डिजिटल डेस्क, हैमिल्टन। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज गंवा दी है। रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चार रन से हरा दिया। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है। धोनी टी-20 फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा इनिंग्स में विकेटकीपिंग करने वालों में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में खेलने के साथ ही उन्होंने 300 मैच खेलने के इस मुकाम को हासिल कर लिया। धोनी ने अबतक टी-20 करियर में 96 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 169 मैच खेले हैं। इसमें से 145 मैच उन्होंने क्रिकेट का मेला कहे जाने वाले IPL में खेले हैं और 24 मैच चैंपियंस लीग में खेले हैं। इसके अलावा धोनी ने 30 मैच IPL में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ खेले हैं। माही ने 4 मैच झारखंड और 1 मैच इंडियंस के साथ भी खेला है। 

 

 

धोनी के अलावा रोहित शर्मा भी टी-20 फॉर्मेट में 298 मैच खेल चुके हैं। वहीं  सुरेश रैना 296 मैच, दिनेश कार्तिक 260 मैच, गौतम गंभीर-हरभजन सिंह 251 मैच और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 250 मैच खेले हैं। धोनी ने अबतक अपने टी20 करियर में 38.25 की औसत से 6136 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 24 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। हालांकि सभी देशों की तुलना की जाए तो धोनी इंग्लैंड के खिलाड़ी ल्यूक राइट के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर मौजूद हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर कीरॉन पोलार्ड 446 मैच के साथ पहले नंबर पर हैं। 

 

 

इसके साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा इनिंग्स में विकेटकीपिंग करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस मामले में रिकॉर्ड बनाने से केवल दो इनिंग्स दूर हैं। धोनी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 594 इनिंग्स में विकेटकीपिंग की है। अब उनसे आगे केवल साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर मार्क बाउचर हैं। बाउचर के नाम 596 इनिंग्स में विकेट कीपिंग करने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा 499 इनिंग्स और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 485 इनिंग्स के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Created On :   10 Feb 2019 4:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story