दिग्विजय सिंह ने नीट एंड क्लीन बंगला खाली किया, NOC भी बनकर तैयार

Digvijay Singh cleared bungalow with neat and clean in bhopal madhya pradesh
दिग्विजय सिंह ने नीट एंड क्लीन बंगला खाली किया, NOC भी बनकर तैयार
दिग्विजय सिंह ने नीट एंड क्लीन बंगला खाली किया, NOC भी बनकर तैयार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तरप्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब शासकीय आवास खाली कराया गया, तो उसमें नल की टोटियां सहित अन्य कई सरकारी सामान गायब मिला था। परन्तु मप्र की राजधानी भोपाल में कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित बी-वन शासकीय आवास खाली किया तो वह नीट एण्ड क्लीन किया। लोक निर्माण विभाग ने बंगला खाली होने के बाद उसका निरीक्षण किया तो उसे सभी आवंटित सरकारी वस्तुऐं यथावत मिली। अब उसने इसकी एनओसी तैयार कर ली है।

अभी नए ऑफिस का काम नहीं चल रहा है
‘‘पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का श्यामला हिल्स स्थित बंगला तो खाली कर दिया गया है और रिवेरा टाउन भी पहुंच गए हैं, लेकिन वहां अभी ऑफिस का काम नहीं चल रहा है। अभी बीते दो तीन दिन से कोई काम नहीं हुआ है। सामान पहुंचा और थोड़ा बहुत जमा कर रख दिया गया है। एनओसी बनकर तैयार है, जिसे कलेक्ट कर लिया जाएगा। गंभीर बात यह है कि पूर्व सीएम को अभी तक कोई नया सरकारी बंगला अलाट नहीं हुआ।’’
- ओपी शर्मा, सहायक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

‘‘पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का श्यामला हिल्स स्थित बंगला खाली हो गया है वहां पीडब्ल्यूडी का ताला है। एनओसी बनकर तैयार है। किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। रही बात नये सिरे से आवंटन की तो यह अधिकार होम डिपार्टमेंट का है। मेरी जानकारी में तो उस बंगले का अभी कोई री अलाटमेंट नहीं हुआ है।’’
- प्रवीण शर्मा, एग्ज्यूकिटिव इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी भोपाल

Created On :   30 Aug 2018 1:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story