मेल पेशेंट को था पेट में दर्द, अस्पताल ने पकड़ा दी गर्भाशय होने की रिपोर्ट

Dinanath Mangeshkar Hospital: Hospital reports that the man has been diagnosed with uterus
मेल पेशेंट को था पेट में दर्द, अस्पताल ने पकड़ा दी गर्भाशय होने की रिपोर्ट
मेल पेशेंट को था पेट में दर्द, अस्पताल ने पकड़ा दी गर्भाशय होने की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पुणे। पेट दर्द से जूझ रहे पुरूष मरीज को पुणे के जाने माने दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में गर्भाशय होने की गलत रिपोर्ट दी गई, जिससे खलबली मच गई है। सागर गायकवाड़ पेट में दर्द होने के कारण, अपने फैमिली डॉक्टर के पास गया हुआ था। उन्हें अधिक तकलीफ होने लगी, जिससे डॉक्टर ने उन्हें दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल जाने के लिए कहा। हॉस्पिटल में गायकवाड़ को सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी।

सोनोग्राफी के बाद सागर गायकवाड़ के हाथ जो रिपोर्ट दी गई, वह देख वे हक्का बक्का रह गए और तनाव में आ गए। रिपोर्ट में उन्हें गर्भाशय होने की बात सामने आई। वह रिपोर्ट की हकीकत जानने के लिए दूसरे डॉक्टर के पास गए। उन्हें फिर एक बार सोनोग्राफी करने के लिए कहा। दूसरी बार सोनोग्राफी करने के बाद पहली रिपोर्ट गलत साबित हो गयी, तब जाकर गायकवाड़ ने चैन की सांस ली। इस संदर्भ में हॉस्पिटल प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच करने को कहा है।

Created On :   19 Aug 2017 5:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story