खुले में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, 37 लोगों पर लगा जुर्माना

Dirt in the open spreading on 37 people fined
खुले में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, 37 लोगों पर लगा जुर्माना
खुले में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं, 37 लोगों पर लगा जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के उपद्रव शोध दल की सक्रियता बढ़ गई है। रविवार को अलग-अलग स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले 37 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थूकने, कचरा फैलाने, खुले में लघुशंका करने वालों पर सख्ती करते हुए 5800 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। मोर भवन, गांधी पुतला चौक, मनपा मुख्यालय परिसर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

 धरमपेठ जोन के उपद्रव शोध दल की ओर से मोर भवन परिसर में 17 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसमें थूकने वाले 4 और कचरा डालने वाले 13 शामिल हैं, जिनसे 2100 रुपए जुर्माना वसूला गया। मंगलवारी जोन के उपद्रव शोध दल ने गांधी पुतला चौक में थूकने पर 7, खुले में लघुशंका करने वाले और गंदगी फैलाने वाले 1-1 तथा कचरा फेंकने वाले 4 लोगों से 2700 रुपए जुर्माना लिया गया।

सिविल लाइंस स्थित मनपा मुख्यालय परिसर में थूकने पर 3, कचरा फैलाने पर 4 कुल 7 पर कार्रवाई कर 1000 रुपए जुर्माना लगाया गया। तीनों जगह की गई कार्रवाई में थूकने वाले 14, खुले में लघुशंका करने व गंदगी फैलाने वाले 1-1, कचरा डालने वाले 21 कुल मिलाकर 37 लोगों से 5 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।  स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप दासरवार, उपद्रव शोध दल प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

ताला तोड़कर दो घरों में चोरी
हुड़केश्वर स्थित बेसा परिसर में एक इंजीनियर और उसके पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर मोबाइल फोन, नकदी, चांदी की मूर्ति व सिक्के चुरा ले गए। घटना की शिकायत हुड़केश्वर थाने में की गई है। पुलिस के अनुसार प्लाट नंबर 37 स्वामी समर्थ नगरी बेसा हुड़केश्वर निवासी इंजी. मंगेश मस्के (33)  परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं।

उनका परिवार शादी कार्यक्रम में भंडारा गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उनके कमरे का ताला तोड़कर घर में साड़ी के अंदर छिपाकर रखे नकदी 10 हजार रुपए, चांदी की मूर्ति, सिक्के, तेल का डिब्बा,1 फोन, 6 हजार रुपए का वायफाय एडाप्टर और टैब सहित करीब 40 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। चोर उनके घर में पीछे के रास्ते से अंदर घुसे थे।

इसी प्रकार मंगेश के पड़ोसी साखरकर के घर का भी ताला तोड़कर दो महंगे मोबाइल फोन चुरा ले गए। इस बारे में मंगेश मस्के ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। थाने के एएसआई शुक्ला ने हवलदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  
 

Created On :   9 Dec 2019 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story