सिनसिनाटी फाइनल में फेडरर को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास

Djokovic created history by defeating Federer in Cincinnati final
सिनसिनाटी फाइनल में फेडरर को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास
सिनसिनाटी फाइनल में फेडरर को हराकर जोकोविच ने रचा इतिहास
हाईलाइट
  • 6-4
  • 6-4 से हराकर जीता खिताब।
  • फेडरर को हराकर जीता खिताब।
  • सिनसिनाटी ने रचा इतिहास।

डिजिटल डेस्क,मेसन। सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-10 नोवाक जोकोविच ने स्विट्ज़रलैंड के वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर को सिनसिनाटी ओपन पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह जोकोविच का सिनसिनाटी में छठा फाइनल मुकाबला था। जोकोविच वर्तमान टॉप 10 एटीपी रैंकिंग में 10वें पायदान से अब छठे स्थान पर आ गए हैं। 

सर्बिया के जोकोविच 1990 के बाद सभी नौ मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।  रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट में सात बार के चैंपियन रह चुकें हैं और पहली बार फाइनल हारे हैं।  ग्रैंड स्लैम फाइनल में फेडरर के खिलाफ जोकोविच का रिकॉर्ड 3-1 है और ओवरऑल चैंपियनशिप मैचों में 12-6 का है, जिसमें 2015 विंबलडन और अमेरिकी ओपन मुकाबले भी शामिल है।

जोकोविच के नाम 9 मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट :

  • इंडियन वेल्स मास्टर्स
  • मियामी ओपन
  • मोंटे-कार्लो मास्टर्स
  • मैड्रिड ओपन
  • इटालियन ओपन
  • कनाडा ओपन
  • सिनसिनाटी मास्टर्स
  • शंघाई मास्टर्स
  • पेरिस मास्टर्स

Created On :   20 Aug 2018 10:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story