नवरात्रि के 9 दिनों में करें ये काम, पूरी होगी मन की इच्छा

Do this work in 9 days of Navratri, Will be fulfill your desire
नवरात्रि के 9 दिनों में करें ये काम, पूरी होगी मन की इच्छा
नवरात्रि के 9 दिनों में करें ये काम, पूरी होगी मन की इच्छा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार से शुरू होने जा रही हैं। नवरात्रि के ये 9 दिन मनोकामना पूरी करने के लिए बहुत ही उत्तम समय होते है। तंत्र शास्त्र के अनुसार इन दिनों में किए गए तंत्र-मंत्र प्रयोग से शीघ्र ही फल मिलता है। यदि आप धन प्राप्त करने की इक्षा रखते हैं तो यह नवरात्रि इसके लिए बहुत ही श्रेष्ठ है। इन नौ दिनों में कुछ उपायों से अपने मन चाहा वरदान पाया जा सकता है। आइए जानते हैं उन दस महाविद्याओं के बारे में, जिनसे पूरी होगी मनोकामना।

उपाय :-
नवरात्रि में पड़ने वाले बुधवार को रात 11 बजे के बाद सभी काम से निवृत्त होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने सरसों के तेल से 9 दीपक जला लें। ध्यान रहे ये दीपक जब तक साधना करें तब तक ये जलते रहने चाहिए। दीपक के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर श्रीयंत्र रखकर उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। उसके बाद एक तांबे की थाली पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें। फिर श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आप के घर धनागमन होने लगेगा।

ये हैं महाविद्याएं

1- मां शक्ति को प्रसन्न करने का प्रमुख मंत्र का लालचंदन की माला से इन 9 दिन तक 11 माला का जप करें।

मन्त्र :-

ॐ ह्रीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:
और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। मां को धूप दीप प्रसाद माता को अर्पित करें पेठे का भोग लगाएं।

2- मां काली
इन 9 दिनों में अपनी लम्बी आयु, बुरे ग्रहों के प्रभाव, कालसर्प, मंगलीक दोष, अकाल मृत्यु नाश आदि के लिए। देवी काली की साधना करें। लाल हकीक की माला से इस मंत्र का जप करें।

मंत्र :-

क्रीं ह्रीं ह्रुं दक्षिणे कालिके स्वाहा:
इस मन्त्र का कम से कम 9 माला का जप करें।

3- मां तारा
तीब्र बुद्धि रचनात्मकता उच्च शिक्षा के लिए करें मां तारा की साधना।
मां की साधना में नीले कांच की माला से इस मंत्र का बारह माला का जप 9 दिन करें।

मंत्र :-
ॐ ह्रीं स्त्रीं हुम फट

4- मां त्रिपुर सुंदरी
व्यक्तित्व विकास पूर्ण स्वास्थ्य और सुन्दर काया के लिए त्रिपुर सुंदरी देवी की साधना करें।
मां के मंत्र जप में रुद्राक्ष की माला का ही प्रयोग करें।

मंत्र :-
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नमः
इस मंत्र का दस माला जप अवश्य करें।

5- मां भुवनेश्वरी
भूमि भवन बाहन सुख के लिए भुबनेश्वरी देवी की साधना करें।

मन्त्र :-
ॐ ह्रीं भुबनेश्वरीयै ह्रीं नमः
स्फटिक की माला से इन दिनों में प्रतिदिन इस मंत्र से ग्यारह माला जप करें।

6- मां छिन्नमस्ता
रोजगार में सफलता,नौकरी पदोन्नति के लिए छिन्नमस्ता देवी की साधना करें।
रुद्राक्ष की माला से मां के इस मंत्र से 9 दिन तक दस माला मंत्र जप करना चाहिए।

मंत्र :-
ॐ श्रीं ह्रीं ऐं वज्र वैरोचानियै ह्रीं फट स्वाहा:

7- मां त्रिपुर भैरवी
सुन्दर पति या पत्नी प्राप्ति,प्रेम विवाह,शीघ्र विवाह,प्रेम में सफलता के लिए त्रिपुर भैरवी देवी की साधना करें।
इन 9 दिनों में प्रतिदिन पंद्रह माला मंत्र जप करें।

मंत्र :-
ॐ ह्रीं भैरवी कलौं ह्रीं स्वाहा:
जप में मूंगे की माला का ही प्रयोग करें।

8- मां धूमावती
तंत्र मंत्र जादू टोना बुरी नजर और भूत प्रेत आदि समस्त भय से मुक्ति के लिए धूमावती देवी की साधना करें। इन दिनों में माँ के इस मंत्र से नौ माला जप करें।

मंत्र :-
ॐ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा:
जप में मोती की माला का प्रयोग करें।

9- मां बगलामुखी
शत्रुनाश,कोर्ट कचहरी में विजय,प्रतियोगिता में सफलता के लिए माँ बगलामुखी की साधना करें।
इस समय में मां इस मंत्र जप को 9 दिन आठ माला का जप उत्तम माना गया है।

मन्त्र :-
ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै ह्लीं ॐ नम:
इस मंत्र जप में हल्दी की माला या पीले कांच की माला का प्रयोग करें।

10- मां मातंगी
संतान प्राप्ति,पुत्र प्राप्ति आदि के लिए मातंगी देवी की साधना करें।
स्फटिक की माला से 9 दिन बारह माला मंत्र जप करें।

मन्त्र :-
ॐ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा:

11- मां कमला
अखंड धन धान्य प्राप्ति,ऋण नाश और लक्ष्मी जी की कृपा के लिए देवी कमला की साधना करें।
इन 9 दिनों में कमलगट्टे की माला से माँ के मंत्र से दस माला का जप करना चाहिए।

मंत्र :-
हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:

Created On :   29 March 2019 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story