क्या आप हैंड सैनिटाइजर का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान

क्या आप हैंड सैनिटाइजर का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान

डिजिटल डेस्क । एक वक्त था जब साबुन से लोग हाथ धोया करते थे, लेकिन अब जमाना हैंड सैनिटाइजर का है। आप कुछ भी करें चाहे जमीन पर पड़ा कचरा उठाकर डस्टबीन में फेंके या साफ चीज को ही हाथ क्यों ना लगाएं आदत कुछ ऐसी हो गई है की तुरंत जेब में रखा हैंड सैनिटाइजर निकालते है और हाथ साफ करने लगते है। वहीं पब्लिक टॉइलट या किसी परीचित के घर जाके उनका टॉइलट इस्तेमाल करें, लेकिन वॉश बेसिन पर रखे साबुन को हाथ नहीं लगाते, उल्टा खुद के पास रखा सैनिटाइजर निकालते है और हाथ साफ करने लगते हैं। सैनिटाइजर का इस्तमाल इस कदर बढ़ गया है कि खाना खाने से पहले और बाद में हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल जरूरी तौर पर करते हैं? लेकिन कभी सोचा है कि ऐसा करना सही है भी या नहीं? दरसअल एक रिसर्च में सामने आया है कि सैनिटाइजर्स जितना हमें फायदा नहीं पहुंचाते हैं, उससे कहीं ज्यादा नुकसानदायक साबित होते हैं।

 


 

 

Created On :   12 Aug 2018 3:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story