जानिए क्यों खड़े होकर इलाज करते रहें डॉक्टर

doctor had worked without chair
जानिए क्यों खड़े होकर इलाज करते रहें डॉक्टर
जानिए क्यों खड़े होकर इलाज करते रहें डॉक्टर

टीम डिजिटल, मंडला. जिला अस्पताल में डॉक्टर कुर्सी की समस्या से जूझ रहे हैं.शनिवार को यहां के जनरल वार्ड में डॉक्टर खड़े होकर मरीजों का इलाज कर रहे थे.जानकारी ली तो पता चला कि अस्पताल में कुर्सियों की कमी है, जिसके कारण यह परेशानी आ रही है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे अंदरूनी मामला बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहा है.

जिला अस्पताल डॉक्टरों के बैठने के लिए जो कुर्सियां हैं, वे काफी पुरानी हो चुकी हैं.समय-समय में स्टॉफ बढ़ने के कारण फर्नीचर की जरूरत तो बढ़ी, लेकिन आवश्यकतानुसार फर्नीचर उपलब्ध नहीं कराया गया. स्थिति यह हुई कि कई डॉक्टरों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद तक की स्थिति निर्मित हो जाती है. जनरल रूम में कुर्सियां न होने के कारण यहां के डॉक्टरों ने बैठने के लिए दूसरे काउंटर से कुर्सियां बुलवाईं लेकिन जब उस काउंटर के डॉक्टर अपने केबिन में पहुंचे तो कुर्सियां न देख भड़क गए और जनरल रूम से पुनः कुर्सियां वापस बुलवा लीं.जिसके बाद डॉक्टरों के बीच आक्रोश पनप गया.डॉक्टर इस समस्या को लेकर सिविल सर्जन से भी मिले.

Created On :   18 Jun 2017 2:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story