घरेलू यात्री कारों की बिक्री में जुलाई में 36 फीसदी की गिरावट

Domestic passenger car sales fell 36 percent in July
घरेलू यात्री कारों की बिक्री में जुलाई में 36 फीसदी की गिरावट
घरेलू यात्री कारों की बिक्री में जुलाई में 36 फीसदी की गिरावट
हाईलाइट
  • जुलाई 2018 में 191
  • 979 यूनिट यात्री कारों की बिक्री हुई थी
  • जुलाई 2019 में बिक्री घटकर 122
  • 956 यूनिट रह गई है
  • जून माह में यात्री वाहनों की बिक्री 17.54 प्रतिशत घटी थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती छाई हुई है, ऐसे में वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इनमें घरेलू यात्री कारें भी शामिल हैं, इस सेगमेंट में जुलाई में 35.95 फीसदी की गिरावट हुई है। उद्योग पर्यवेक्षकों के अनुसार, जीएसटी के कारण उच्च कीमत, कम मांग, पर्याप्त नकदी की कमी से खरीद में कमी आई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (एसआईएएम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री जुलाई 2018 में बेची गई 191,979 यूनिट से घटकर 122,956 यूनिट रह गई है। 

पिछले महीने भी गिरावट
यात्री वाहनों के अन्य उप-खंडों में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या जुलाई 2019 में 15.22 फीसदी घटकर 67,030 यूनिट रह गई, जबकि 10,804 वैन पिछले महीने बेची गईं, जो 2018 के इसी महीने बेचे गए 45.68 फीसदी से कम है। कुल मिलाकर यात्री वाहन की बिक्री जुलाई में 30.98 फीसदी गिरी। एसआईएएम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन खंड में घरेलू बिक्री पिछले महीने 56,866 यूनिटों की बिक्री के साथ 25.71 फीसदी की गिरावट रही।

तिपहिया वाहनों की बिक्री भी कम
इसी तरह से डाटा से पता चलता है कि तिपहिया वाहनों की बिक्री धीमी रही। इस खंड में 7.66 फीसदी की गिरावट हुई। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.82 फीसदी की कमी के साथ 1,511,692 यूनिट रही। इसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल हैं। एसआईएएम के अनुसार, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में जुलाई 2019 में कुल बिक्री 18.71 फीसदी की गिरावट रही।

जून में भी आई थी भारी गिरावट
आपको बता दें कि जून माह में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन रही थी। जबकि  पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था। इसके अनुसार समीक्षावधि में कारों की घरेलू बिक्री भी 24.97 प्रतिशत घटी थी, जून में यह आंकड़ा 1,39,628 कार रहा, जो पिछले साल जून में 1,83,885 कार था।
 

Created On :   13 Aug 2019 11:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story