कलेक्टर से मिले MLA, धार्मिक स्थलों का अतक्रिमण हटाते समय जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की मांग

Dont hurt religious sentiment of public in removing encroachment
कलेक्टर से मिले MLA, धार्मिक स्थलों का अतक्रिमण हटाते समय जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की मांग
कलेक्टर से मिले MLA, धार्मिक स्थलों का अतक्रिमण हटाते समय जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर से धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण  हटाते समय लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की मांग करते हुए शहर के एमएलए  शुक्रवार को कलेक्टर अश्विन मुद्गल से मिलकर चर्चा की।  विधायक सुधाकर देशमुख, विधायक सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपडे, मिलिंद माने और विकास कुंभारे ने कलेक्टर से मिलकर धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाते समय जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की मांग की।

बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के आदेश के बाद प्रशासन ने शहर  से धार्मिक अतिक्रमणों का सफाया करना शुरू किया है, लेकिन इन अतिक्रमणों को  हटाते समय जनता की भावनाओं को ठेंस पहुंचाई जा रही है।  जनता की मांग के अनुसार किसी भी मूर्ति या प्रतिमा को हटाने के पूर्व पूजा-अर्चना की जाती है। पश्चात मूर्तियों की किसी दूसरी जगह प्रतिस्थापना की जाती है, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते समय आनन-फानन में अतिक्रमण साफ कर दिया जाता है जिससे जनता की भावनाएं आहत होती है। विधायकों ने कलेक्टर अश्विन मुद्गल से मिलकर चर्चा की और इस ओर ध्यान देने की मांग की।

हटाए गए हैं ये अतिक्रमण
हाईकोर्ट की ओर से लगी फटकार के बाद मनपा द्वारा शुरू की गई कार्रवाई में कई धार्मिक अतिक्रमणों का सफाया किया गया।  धरमपेठ जोन अंतर्गत तेलंगखेड़ी स्थित गोंडपुरा के सार्वजनिक शिव मंदिर, अमरावती रोड, अभ्यंकरनगर स्थित काली माता मंदिर, शीतला माता मंदिर मिलाकर कुल 3 मंदिरों को हटाया गया। 

इसके अलावा हनुमाननगर जोन में आईआरडीपी रोड मेडिकल चौक से क्रीड़ा चौक के बीच दुर्गा मंदिर, तुकड़ोजी पुतला कैंसर अस्पताल के पास हनुमान मंदिर, छोटा ताजबाग रघुजीनगर, एनआईटी काम्प्लेक्स के पास हनुमान मंदिर, आदिवासी नगर उदयनगर स्थित शिव मंदिर, हुड़केश्वर स्थित कडूनगर का हनुमान मंदिर, मानेवाड़ा चौक स्थित बंदर मंदिर मिलाकर कुल 6 अनधिकृत धार्मिक स्थलों को निष्कासित किया गया। 

नेहरूनगर जोन अंतर्गत वृंदावन नगर सदभावना नगर का दत्त मंदिर, अग्रेसिव लेआउट स्थित रमना मारोती का नागोबा मंदिर, गणेशनगर स्थित गणेश मंदिर, नंदनवन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मिलाकर कुल 6 धार्मिक अतिक्रमणों का सफाया किया गया। कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग प्रमुख अशोक पाटिल, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले, मंजूर शाह, नितीन मंथनवार, जमशेद अली, संजय शिंगने, विजय इरखेड़े ने हिस्सा लिया।

Created On :   29 Jun 2018 9:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story