साइकिल से Parliament पहुंचे डॉ. महात्मे

साइकिल से Parliament पहुंचे डॉ. महात्मे
साइकिल से Parliament पहुंचे डॉ. महात्मे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। Parliament में मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य डा. विकास महात्मे साइकिल से पहुंच रहे हैं। नागपुर में सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान देने वाले डा. महात्मे, दिल्ली में स्वर्ण जयंती सदन स्थित निवास से साइकल पर ही आना जाना करते हैं। डा. महात्मे पेशे से Eye Specialist होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं। वह 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं और 60 हजार से अधिक गरीब लोगों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर चुके हैं।

डा. महात्मे ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते हुए Pollution को लेकर हम सब चिंतित हैं। सरकार Pollution को रोकने के लिए कार्य कर रही है। एक नागरिक होने के नाते हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी Pollution को रोकने के लिए प्रयास करें और PM नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक से आह्वान भी किया था कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए, देश के हर नागरिक को सप्ताह में एक दिन साइकिल की सवारी करनी चाहिए।

Created On :   22 July 2017 12:27 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story