मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. तकी रजा की हार्ट अटैक से मौत

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. तकी रजा की हार्ट अटैक से मौत
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. तकी रजा की हार्ट अटैक से मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के डीन डॉ. एचकेटी रजा का गुरुवार को सुबह हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी रात करीब दो बजे हार्ट अटैक आया, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सुबह 5 बजे उन्हें नागपुर रेफर किया। नागपुर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उन्हें दूसरा अटैक आया, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में वेंटीलेटर पर रखा गया। चिकित्सक ने जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. तकी रजा बीते दो वर्षों से मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के डीन पद पर कार्यरत थे। उनकी देखरेख में ही कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण कार्य हुआ। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के लिए जरुरी सभी विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति प्रक्रिया में अपनी अहम भूमिका निभाई। वर्ष 1973 बैच के अधिकारी डॉ. तकी रजा ने जबलपुर कॉलेज में कॅरियर प्रारंभ किया था।

मेडिकल कॉलेज में लेक्चर सहित चार विधाओं में पारंगत होने के साथ अधिष्ठाता बने। वह एचओडी भी रहे। अपनी चिकित्सीय सेवाओं से वे काफी लोकप्रिय रहे। ट्रामा यूनिट भी उन्होंने ही प्रारंभ किया था। जबलपुर में घंटाघर के पास उनका निजी अस्पताल है, जिसमें वह नि:शुल्क परामर्श देते रहे। डॉ. तकी राजा ने अस्थिरोग पर शोघ पत्र तैयार किए, जिसका देशभर में प्रस्तुतिकरण किया गया।

हार्ट अटैक से छह घंटे पूर्व तक करते रहे कार्य
हार्ट अटैक से पूर्व बुधवा रात 9 बजे डीन डॉ. तकी रजा ने मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने आगामी समय में होने वाले एमसीआई के निरीक्षण की तैयारियों को लेकर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य सौंपे थे।

इनको मिला प्रभार
डीन डॉ. तकी रजा के आकस्मिक निधन के बाद आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक द्वारा स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी जबलपुर के संचालक डॉ. जितेंद्र किशोर भार्गव को छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डीन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

Created On :   14 March 2019 10:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story