दावा है हमारा, RX 135 और PULSAR 220 का ये वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

Drag Race between yamaha rx135 and pulsar 220f, who is winner?
दावा है हमारा, RX 135 और PULSAR 220 का ये वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप
दावा है हमारा, RX 135 और PULSAR 220 का ये वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सामान्य सी बात है कि 2 स्ट्रोक बाइक पावर के मामले में अपने डिस्प्लेसमेंट वाली 4 स्ट्रोक बाइक से पीछे रह जाएगी। लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि क्या होगा यदि एक 135 सीसी की यामाहा आरएक्स 135 को पल्सर 220 एफ के सामने ड्रेस रेस के लिए उतारा जाए। तो रिजल्ट देखने के लिए पहले ये वीडियो देखिए।

जैसा की आपने वीडियो में देखा यामाहा आरएक्स135 को ड्रैग रेस के लिए ही तैयार किया गया है। रेस शुरू होते ही आरएक्स 135 आसानी से पल्सर 220 से आगे निकलने लगती है। और लास्ट में आरएक्स 135, पल्सर 220 को धूल चटा देती है। एक बार आप देखते हैं कि पल्सर के स्पीडोमीटर में 130 किलोमीटर प्रति घँटे की रफ्तार से बाइक भागती है। और इस रफ्तार के बाद भी आरएक्स 135, पल्सर से कहीं आगे है। रेस अभी खत्म भी नहीं हुई होती है कि आरएक्स 135 सीसी के इंजन को 200 एनएम तक पोर्ट किया गया है। इसका मतलब हुआ कि आरएक्स 135 का स्टॉक इंजन पहले से बेहतर आउटपुट देगा। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स है वहीं इसे ड्रैग रेसिंग के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है। पल्सर 220 के 21 पीएस के आउटपुट होने के बावजूद आरएक्स 135 उसे धूल चटा देती है।

 


ड्रैग रेस में आरएक्स 135 ने जीत ली। लेकिन एक बात को ध्यान में रखिए बाइक के मालिक ने इस बाइक को मॉडिफाई करने के लिए 70 हजार रुपये खर्च किए हैं। इस बाइक को खासतौर पर ड्रैग रेसिंग के लिए मॉडिफाई किया गया है। इंजन से लेकर फ्रेम तक हक चीज को मॉडिफाई किया गया है। वहीं इसकी तुलना में पल्सर 220 पूरी तरह से स्टॉक है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वीडियो देखकर साफ लगता है कि बाइक के प्रति दीवानगी आरएक्स 135 को इस हद तक पहुंचा सकती है कि वो पल्सर 220 को भी आसानी से पीछे छोड़ दे।

Created On :   11 July 2018 5:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story