नशीली दवाओं के सौदागर गिरफ्तार, वाहन के साथ कफ सिरप जब्त 

Drug dealers arrested, Cuff syrup seized with vehicle
नशीली दवाओं के सौदागर गिरफ्तार, वाहन के साथ कफ सिरप जब्त 
नशीली दवाओं के सौदागर गिरफ्तार, वाहन के साथ कफ सिरप जब्त 


डिजिटल डेस्क सीधी। रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने रीवा जिला निवासी युवकों से 166 शीशी ओनरेक्स कफ सीरप एवं मारूति कार जब्त की है। आरोपी ममदर गांव के जूड़ा नाला के पास पकड़े गए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी लंबे समय से नशा का कारोबार कर रहे हैं। 
थाना प्रभारी रामपर नैकिन अशोक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम ममदर जूडा नाला के पास आरोपी शुभम तिवारी पिता राजेन्द्र तिवारी उम्र 19 साल, पियूष तिवारी पिता नरेन्द्र तिवारी निवासी सिरसा थाना मनगवा जिला रीवा एवं अजय तिवारी पिता पवन तिवारी उम्र 22 साल निवासी पिपरी थाना लौर जिला रीवा के कब्जे से 166 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप एवं 800 मारूति कार एमपी 17 बी 5144 जब्त कर सभी आरोपियो को धारा 5/13 मप्र ड्रग कण्ट्रोल 1949 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी ओनरेक्स कफ सिरप की खेप लेकर रीवा से पडखुरी तरफ जा रहे थे। इसी प्रकार दिनांक 3 जनवरी को ग्राम पडख़ुरी में आरोपी आकाश तिवारी पिता प्रभाशंकर तिवारी उम्र 24 साल निवासी पडख़ुरी के कब्जे से 62 शीशी ओनरेक्स कप सिरप एवं आरोपी कृपाशंकर तिवारी पिता रामकरण तिवारी उम्र 35 साल निवासी पडखुरी के कब्जे से 40 शीशी ओनरेक्स कफ सिरप जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक एसकेव्दिवेदी, जैलेन्द्र सिंह, सउनि देवेन्द्र पाण्डेय, प्र आर राजेश तिवारी, राजकुमार सिंह, आरक्षक प्रदीप सेन, भगवान सिंह गुर्जर, एवं अभिषेक शुक्ला की विशेष भूमिका रहीं।

Created On :   4 Jan 2020 4:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story